बहराइच : चिकित्सक दिवस के अवसर पर प्रधान संगठन व रेडक्रास सोसाइटी ने किया सम्मान समारोह का आयोजन
बहराइच : चिकित्सक दिवस के अवसर पर प्रधान संगठन व रेडक्रास सोसाइटी ने किया सम्मान समारोह का आयोजन
के.के.मिश्रा बहराइच
बहराइच /विश्व चिकित्सक दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय ग्राम प्रधान संगठन व रेडक्रास सोसाइटी की ओर से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सतीश कुमार सिंह, प्राचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज डॉक्टर प्रोफेसर एके साहनी जनपद के वरिष्ठ सर्जन डॉ एफ आर मलिक व जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ सर्जन डॉ पंकज श्रीवास्तव, वरिष्ठ फिजीशियन डॉ प्रभाकर मिश्र, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विजीत जायसवाल को भारत माता का चित्र देकर सम्मानित किया गया और चिकित्सक, चिकित्सा अधिकारियों के उज्जवल भविष्य व लोकमंगल कल्याण की सामूहिक कामना की गयी|
रूल ऑफ लॉ सोसायटी अवध क्षेत्र संयोजक व वाइस चेयरमैन रेड क्रॉस सोसाइटी संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट व ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष भगवानदीन मिश्र के नेतृत्व में चिकित्सक व चिकित्सा अधिकारियों से प्रत्यक्ष संवाद स्थापित कर बेहतर चिकित्सीय कार्य तथा नशा उन्मूलन हेतु प्रभावी पहल की अपेक्षा की गई |
इस अवसर पर प्रमुख रूप से समाजसेवी ग्राम प्रधान संगठन प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अनीता जायसवाल मालवीय मिशन जिला मंत्री पंकज श्रीवास्तव, एडवोकेट परवेज खान, समाजसेवी शरद कुमार ,बृजेश सिंह जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी गायत्री परिजन पंडित जगदीश मिश्र, बब्बन सिंह समाजसेवी, पंडित मनोज कुमार सहित दर्जनों समाजसेवी उपस्थित रहे |