बहराइच : चक मार्ग खाली ना होने पर किसान नेता ने दिया आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी
बहराइच : चक मार्ग खाली ना होने पर किसान नेता ने दिया आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी
केके मिश्रा बहराइच
तहसील कैसरगंज के अंतर्गत ग्राम फतेहपुर बिसैधा मैं चक मार्ग गाटा संख्या 571 को गांव के कुछ दबंग व्यक्तियों द्वारा जोत कर व पेड़ लगाकर चक मार्ग को अवरुद्ध कर दिया गया है जो चक मार्ग गांव के पुत्ती लाल यादव पुत्र रामदास यादव ग्राम फतेहपुर विषैधा के घर के सामने स्थित है उक्त प्रकरण के बारे में पुत्ती लाल यादव द्वारा तहसील दिवस व थाना दिवस में कई प्रार्थना पत्र राजस्व अधिकारियों को दिया गया है लेकिन समाचार लिखे जाने तक तहसील प्रशासन के अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेगा ।तहसील प्रशासन से प्रार्थी ने व्यक्तिगत मिलकर भी चक मार्ग खाली कराने के लिए निवेदन किया लेकिन तहसील का कोई भी अधिकारी व कर्मचारी प्रार्थी की बात सुनने को तैयार नहीं है यहां तक की पत्रकार को दिए गए प्रार्थना पत्र में प्रार्थी द्वारा परिवार के साथ सामूहिक आमरण अनशन पर बैठने की भी बात कही है प्रार्थी द्वारा लेखपाल पर यह भी आरोप लगाया कि बिना चक मार्ग की पैमाइश किए बिना चक मार्ग संबंधित रिपोर्ट आला अधिकारियों को लगा दी जाती है अब देखना है कि तहसील प्रशासन द्वारा इस चक मार्ग की पैमाइश करके अतिक्रमण हटवाया जाता है कि तहसील प्रशासन मूकबधिर बना रहता है।