Newsbeat
बहराइच : घूस लेते वीडियो वायरल होने पर लेखपाल को डीएम ने किया निलम्बित
बहराइच : घूस लेते वीडियो वायरल होने पर लेखपाल को डीएम ने किया निलम्बित
बहराइच 17 जून। तहसील महसी अन्तर्गत ग्राम सिपहिया हुलास के लेखपाल मूलचन्द पाण्डेय का सोशल मीडिया/व्हाट्सएस पर पैसा लेने सम्बन्धी वीडियो वायरल होने का जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा कड़ा संज्ञान लेते हुए उप जिलाधिकारी महसी को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये गये। डीएम के निर्देश पर एसडीएम महसी राम दास ने सम्बन्धित प्रकरण की जॉच तहसीलदार से करायी तथा तहसीलदार की जॉच आख्या के आधार पर उप जिलाधिकारी महसी रामदास द्वारा तत्काल प्रभाव से सम्बन्धित लेखपाल को निलम्बित कर दिया गया है।