बहराइच : घाघरा (सरयू) नदी में डूबी तीन बालिकाओं की तलाश चौथे दिन भी जारी, एनडीआरएफ टीम खोजने में जुटी
बहराइच : घाघरा (सरयू) नदी में डूबी तीन बालिकाओं की तलाश चौथे दिन भी जारी, एनडीआरएफ टीम खोजने में जुटी

विनय कुमार शुक्ला
कैसरगंज/बहराइच घाघरा नदी में लापता हुई तीन सहेलियों के शव की तलाश आज चौथे दिन एन डी आर एफ टीम कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा के निर्देशानुसार,11 वाहिनीं, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, की एक टीम, निरीक्षक आर. बी. गौतम के नेतृत्व में बहराइच में बाढ़ के दौरान राहत एवं बचाव के लिए पहुँची है. जो मंझारा तौकली में मौजूद है जहां पर 19 अगस्त को दोपहर 1 बजे 3 लड़किया ग्राम गोड़हिया नंबर तीन मजरा तीन सौ रेती में घाघरा नदी में स्नान के दौरान डूब गई थी जिसकी सूचना जिला प्रशासन द्वारा NDRF टीम को 1600 बजे दी गई, जिस पर टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 19 और 20 अगस्त की देर रात तक खोज अभियान चलाया गया, लेकिन सफलता नही मिली, दूसरे दिन 21 अगस्त को सुबह से शाम तक तलाशी अभियान किया गया जिसमे कड़ी खोजबीन के पश्चात भी लड़कियों की बॉडी को नहीं तलाशा जा सका।
तलाशी अभियान अंधेरा होने पर बन्द कर दिया गया था. चौथे दिन 22 अगस्त को सुबह से तलाशी अभियान शुरू किया गया जिसमे घटना स्थल से 12 किलोमीटर तक नदी के किनारे, स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ कड़ी खोजबीन के पश्चात भी लड़कियों की बॉडी को नहीं तलाशा जा सका।
एनडीआरएफ टीम के साथ निरीक्षक आर. बी. गौतम, निरीक्षक इन्द्रदेव कुमार, उपनिरीक्षक अनिल सिंह कुशवाहा, सहायक उपनिरीक्षक मनवीर सिंह, सहायक उप निरीक्षक इन्द्रजीत यादव, सहायक उप निरीक्षक प्रकाश सिंह, हवलदार हितेश, हवलदार नवल एवं पूरी टीम, स्थानीय प्रशासन की तरफ से श्री मनोज, ए.डी.एम., श्री महेश कुमार कैथल, एस.डी.एम., श्री शिव कुमार, तहसीलदार, श्री कमलेश सिंह, क्षेत्राधिकारी, निरीक्षक श्री ददन सिंह – थाना कैसरगंज, श्री राधेश्याम वर्मा, लेखपाल, श्री चन्दन राज भर – प्रधान प्रतिनिधि, स्थानीय लोगों की भारी भीड़ इस तलाशी अभियान के दौरान मौजूद रही.