Newsbeat

बहराइच : घाघरा लाल निशान पार,निचलें इलाकों में जल भराव होने से बढ रही ग्रामीणों की मुश्किलें

बहराइच : घाघरा लाल निशान पार,निचलें इलाकों में जल भराव होने से बढ रही ग्रामीणों की मुश्किलें

 

विशेष संवाददाता ,के.के.मिश्रा /विनय कुमार शुक्ला बहराइच

 

महसी/बहराइच।। नेपाल के पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश से घाघरा नदी का जलस्तर लाल निशान पार कर गया है। एल्गिन ब्रिज पर घाघरा नदी का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर रिकार्ड किया गया । नदी का जल स्तर बढने से निचलें इलाकों में पानी भरना शुरू हो गया है। जिसके कारण बहराइच की कई तहसील प्रभावित होती नजर आ रही है जिसमे मिहिपुरवा में बाढ़ भीषण तबाही मचा रखी है एल्गिन ब्रिज पर रविवार दोपहर दो बजे घाघरा नदी का जल स्तर खतरे के निशान 106.070 के सापेक्ष 106.156 दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान से 8 सेंटीमीटर ऊपर है।जल स्तर बढने के साथ ही ग्रामीणों की मुसीबतें भी बढ़नी शुरू हो गई है। क्षेत्र के अहाता में नदी का जलस्तर गांवों में फैलने लगा है।

जिसके कारण महसी और कैसरगंज तहसील में बाढ़ ने अपना कहर बरपाना सुरू कर दिया है जिसके कारण महसी के कई इलाके बाढ़ से पूरी तरह फस चुके है हालाकि प्रशासन के सभी आला अधिकारी गांवों में पहुंचकर गांव का डाटा इकट्ठा कर रहे है लोगो से सुरक्षित स्थानों पर निकलने का आवाहन भी कर रहे है इसी क्रम में राजस्व निरीक्षक व लेखपाल श्याम सुंदर ने बाढ़ पीड़ित इलाको का दौरा कर ग्राम प्रधानों से संवाद किया क्युकी जैतापुर क्षेत्र के घुरहरीपुर भौरी सिपहिया हुलास, चरीगाह, चौहानपुरवा, रामशब्दपुरवा, नरेशपुरवा,शिवलोचनपुरवा अब तक चारो तरफ से घिर चुके है आने जाने वाला मुख्य मार्ग भी 2 जगहों से कट चुका है इसपर लेखपाल श्याम सुन्दर ने बताया स्थिति पर नजर बनाए हुए है पीड़ितों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है और जल्द ही नावें लगाई जाएगी।

वही जलस्तर बढ़ने से बौंडी, गोलागंज, पिपरी, सिलौटा,जोगापुर,छतरपुरवा ,तारापुरवा,पिपरा पिपरी,नयापुरवा, तारापुरवा, कोढवा,कायमपुर,माझा दरियाबुर्द,मास्टरपुरवा,प्रधान पुरवा समेत तमाम गांव बाढ़ की कगार पर आ खड़े हुए है। ऐसे में महसी एसडीएम और तहसीलदार ने ने लोगो एहतियात बरतने की अपील की उन्होंने बताया बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button