Newsbeat
बहराइच : घर में घुसकर महिला के साथ गैंगरेप करने वालों को पुलिस ने भेजा जेल
बहराइच : घर में घुसकर महिला के साथ गैंगरेप करने वालों को पुलिस ने भेजा जेल
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय केशव कुमार चौधरी द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) कुँवर ज्ञानन्जय सिंह व क्षेत्राधिकारी पयागपुर आर0के0 सिसोदिया के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक इन्द्रजीत यादव मय हमराह एन्टीरोमियो स्कावाड के तहत भ्रमण के दौरान मुखविर की सूचना पर गैंगरेप के दो आरोपियों को रेलवे क्रासिंग इटकौरी के पास से गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ मु 0अ 0स0 307/22 धारा 376D, 452,323,504,506 IPC और 3/4 DP act का मुकदमा स्थानीय थाने पर दर्ज है।
देखें,निषाद पार्टी ने तप्पेसिपाह बावनबाबा कुटिया पर आयोजित किया कार्यकर्ता सम्मेलन
अभियुक्त का नाम व पता
1. कज्जन खान उम्र 38 निवासी परेवाखान थाना रिसिया जनपद बहराइच
2. कुदूस उम्र 55 निवासी ग्राम परेवाखान थाना रिसिया जनपद बहराइच
गिरफ्तारी टीम
1. निरीक्षक इंद्रजीत यादव
2. का0 राम कुमार
3.का0 विनय प्रकाश यादव