Newsbeat

बहराइच : ग्राम प्रधान की अगुवाई में निकली तिरंगा यात्रा

बहराइच : ग्राम प्रधान की अगुवाई में निकली तिरंगा यात्रा

संवाददाता विनय कुमार शुक्ला

 

फखरपुर/बहराइच।।आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर ग्राम प्रधान दीप नारायण की अगुवाई में पंचायत मझौली में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें यात्रा ग्राम पंचायत में मौजूद पंचायत भवन और सरकारी भवनों सहित मजरा गांधीगंज, बभननपुरवा, प्रधानपुरवा, कोदहियनपुरवा, बहराइचनपुरवा, पालेसरपुरवा, सहित विभिन्न मजरों में भ्रमण किया ध्वजारोहण किया गया एवम ग्राम पंचायत के सभी नागरिकों को झंडा वितरित किया गया और सभी नागरिकों से अपने घर पर झंडा लगाने का आवाहन किया गया साथ ही ग्रामीणों को राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जानकारी देते हुए दीप नारायण यादव ग्राम प्रधान ने बताया कि हमारा देश ने आज सबसे महान है भारत देश की नीतियां विश्व स्तर पर सक्रिय हैं एवं भारत का डंका बजा रही हैं।

ऐसे में भारतीय ध्वज का सम्मान करना हर भारतीय का परम कर्तव्य है साथ में ग्राम प्रधान ने बताया कि अपने अपने अपने अपने घरों पर तिरंगा कैसे फहराए और अमृत महोत्सव यात्रा पूरी होने के बाद तिरंगे को अपने घर में सुरक्षित रखें उसके लिए शासन दंडात्मक कार्यवाही का भी प्रावधान है इस प्रावधान से बचें एवं भारतीय राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करते हुए अपने ऊपर लगाए याद रहे कोई भी ध्वज उसके बराबर नहीं होना चाहिए और घर के ऊपर होना चाहिए आपको बता दें बहराइच जनपद में ब्लाक फखरपुर की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत मंझारातौकली है जिसमें विकास कार्यों को लेकर तरह-तरह के वादे ग्राम प्रधानों द्वारा किए जाते हैं ।

और उन्हें पूरा करने के लिए संकल्प भी लिए जाते हैं लेकिन इस मौके पर दीप नारायण यादव कुछ नया करना चाहते हैं जिसकी वजह से उनके ग्राम पंचायत को नई पहचान मिले इस मौके पर प्रधान दीप नरायन यादव रामू यादव देशराज यादव आलोक यादव अखिलेश यादव अजय वर्मा राकेश यादव अरविंद यादव , जोगेंद्र केदार यादव अजय यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button