बहराइच: ग्राम पंचायत विकास कार्य में बड़ी अनियमितता, सात लाख उन्नतिस हजार तीन सौ रूपए की रिकवरी की नोटिस
बहराइच: ग्राम पंचायत विकास कार्य में बड़ी अनियमितता, सात लाख उन्नतिस हजार तीन सौ रूपए की रिकवरी की नोटिस
के.के.मिश्रा बहराइच
कागज पूर्ति करके अवैध सरकारी धन निकासी के नाम बड़ी कार्रवाई रिकवरी आदेश जारी लोकपाल जांच अधिकारी उमेश कुमार तिवारी द्वारा महिने पूर्व की गयी थी जांच जांच में पाई गई थीं बडी अनियमितता महिने बाद जारी हुआ है
सात लाख उन्नतिस हजार तीन सौ रूपए का रिकवरी आदेश रिकवरी के लिए डीएम बहराइच को भेजा गया है पत्र तथा जिला मुख्य विकास अधिकारी एवं पुलिस कप्तान को भी फर्जी एवं गलत सरकारी धन निकासी के सम्बन्ध में प्रधान समेत कई कर्मचारियों पर मुकदमा लिखने के लिए भेजी गई है लोकपाल मनरेगा कार्यालय से चिठ्ठी 1.तालाब निर्माण 1. कैडलसेट चार प्रधानमंत्री आवास में बिना निमार्ण कराये निकाली गई थी धनराशि तो विभाग ने जांचोपरांत की है प्रधान समेत कईअधिकारियों पर बड़ी कार्यवाही विभाग ने प्रधान प्रमोद कुमार श्रीवास्तव के नामों पर भी की है घोटाला मामले में टिप्पणी ग्राम पंचायत के दर्जनों लोगों से की जायेगी अवैध धन निकासी की रिकवरी और प्रधान समेत कई अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर दर्ज होगा।
संगीन धाराओं में मुकदमा कार्यालय लोकपाल मनरेगा ने सम्बंधित विभाग को भेजी है चिठ्ठी जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक लापरवाह अधिकारियों के काल बन चुके तो दुसरी तरफ जिला मनरेगा लोकपाल जांच अधिकारी बहराइच उमेश कुमार तिवारी ने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सिर पर सवार होकर जिला बहराइच में कई ग्राम पंचायत से अनियमितता की शिकायत पर जांच करते आये एक्शन मूड में तो अधिकारियों को नहीं बख्शते हुए कर दी बडी कार्यवाही।
ग्राम प्रधान नकहरा अब्बोपुर के प्रधान के अवैध कारनामे को लेकर मनरेगा लोकपाल जांच अधिकारी उमेश कुमार तिवारी ने बडी कार्यवाही की है तथा साथ ही में प्रधान नकहरा अब्बोपुर समेत कई अधिकारियों पर बड़े भ्रष्टाचार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस अधीक्षक महोदय बहराइच को पत्र भेजा है।
जिला अधिकारी बहराइच को सात लाख उन्नतिस हजार तीन सौ रूपए की रिकवरी करा कर सरकारी धनकोष में जमा करने की भी चिठ्ठी दी गई है और सम्बंधित मामले में विभाग ने अधिकारियो को पत्र भेजा है नकहरा अब्बोपुर प्रधान पर जारी हुए हैं बड़ी कार्रवाई बिना मौका जांच किये विकास विभाग देता रहा अपात्र लोगों को योजनाएं और होती थी अधिकारियों की मनमानी तो हो गया बडा खुलासा