बहराइच : छुट्टा मवेशियों को विद्यालय मे बन्द करना पडा भारी,11 नामजद और 15 अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज
बहराइच : छुट्टा मवेशियों को विद्यालय मे बन्द करना पडा भारी,11 नामजद और 15 अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज
के.के.मिश्रा न्यूज टुडे यूपी डाट काम
छुट्टा जानवरों को विद्यालय में इकट्ठा कर बंद करने के मामले में पुलिस ने 11 नामजद और 15 अज्ञात ग्रामीणों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि बलहा विकास खंड के ग्राम बेलहन के छुट्टा मवेशियों को एकत्रित कर ग्रामीणों ने प्राथमिक विद्यालय बेलहन में देर शाम को बांध दिया। इसके बाद विद्यालय में अपना ताला लगा दिया। जिससे जुलाई के पहले दिन ही विद्यालय में पठन पाठन नहीं हो सका। प्रधानाचार्य ने खंड शिक्षा अधिकारी और एसडीएम को मामले से अवगत कराया है।
बलहा विकास खंड के ग्राम बेलहन महेशपुरवा के ग्रामीण छुट्टा मवेशियों से परेशान हैं।
सिर्फ नाम के दूसरे गांव के आसपास गौशाला बनी है। जबकि मवेशी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इससे नाराज ग्रामीणों ने रविवार देर शाम को मवेशियों से एकत्रित कर प्राथमिक विद्यालय बेलहन में मवेशियों को बांध दिया। विद्यालय का ताला तोड़कर बाद में अपना ताला लगा दिया। सोमवार सुबह सात बजे इंचार्ज प्रधानाध्यापक विद्यालय पहुंचे तो ताला लगा देखा। साथ ही परिसर में मवेशी बंधे देखे। इस पर ग्राम प्रधान बच्चा सिंह को सूचना दी। लेकिन नाराज ग्रामीणों ने ताला नहीं खोला।
सभी का कहना है कि गांव में ग्राम प्रधान द्वारा गोशाला नहीं बनवाया जा रहा है। ऐसे में आश्वासन के बाद ही सभी विद्यालय का ताला खोलेंगे। जिससे विद्यालय का ताला नहीं खुल सका और छात्रों की पढ़ाई बाधित हो गई। इस मामले में बीडीओ संदीप कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी हुई है। एसडीएम को घटना से अवगत कराया गया है। मवेशियों को दौलतपुर गांव के गोशाला भेजा जाएगा।
पुलिस लौटी खाली हाथ
रविवार शाम को घटना की जानकारी मिलने पर मोतीपुर थाने की पुलिस पहुंची। लेकिन पुलिस भी ताला नहीं खुलवा सकी। साथ ही किसी के विरुद्ध कोई कार्रवाई भी नहीं की थी।