बहराइच : ग्रामीणों की शिकायत पर लोकपाल ने की जांच,बीडीओ से अभिलेख तलब
बहराइच : ग्रामीणों की शिकायत पर लोकपाल ने की जांच,बीडीओ से अभिलेख तलब

के.के.मिश्रा बहराइच
ग्रामीणों की शिकायत पर मनरेगा लोकपाल ने विकास कार्यो का भौतिक सत्यापन कर विकास कार्यो को पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के निर्देश दिए।
जरवल विकास खण्ड के ग्राम पंचायत रेवढा निवासी श्याम विहारी पुत्र रामफेर ने विकास कार्यो में अनियमितता की शिकायत मनरेगा लोकपाल उमेश तिवारी से की।शिकायती पत्र मिलने के बाद मनरेगा लोकपाल ने विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान श्री तिवारी ने गांव मे चल रही विकास परियोजनाओं की हकीकत देखी और लाभार्थियों से मिलकर उनका वयान दर्ज किया है।
निरीक्षण के दौरान मनरेगा से कराए गए तालाब निर्माण और नाला खुदाई की हकीकत देखी।निरीक्षण के बाद श्री तिवारी खण्ड विकास अधिकारी जरवल सत्य प्रकाश पाण्डेय से मिलकर ग्राम पंचायत से सम्बंधित अभिलेख मांगे है,जिससे विकास कार्यों में अनियमितता की विन्दुवार जांच की जा सके।
इस संबंध में मनरेगा लेखपाल उमेश कुमार तिवारी ने बताया कि ग्रामीण की शिकायत पर स्थलीय निरीक्षण किया गया है। स्थलीय निरीक्षण में कमियां मिली हैं।बीडीओ जरवल को पत्र भेजकर अभिलेख तलब किए गए है।अभिलेखों से मिलान के बाद जांच रिपोर्ट कार्यवाही के लिए जिलाधिकारी को भेज दी जाएगी।