बहराइच : गोकश तस्कर,हिस्ट्रीशीटर अपराधी 1 किलो 450 ग्राम नाजायज चरस के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार
बहराइच : गोकश तस्कर,हिस्ट्रीशीटर अपराधी 1 किलो 450 ग्राम नाजायज चरस के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी द्वारा दिये गये दिशा निर्देश के क्रम में गोकश तस्कर एंव पंजीकृत गैंग लीडर एंव सदस्यो पर कडी निगरानी एंव उनके द्वारा कारित अपराध एंव किये जा रहे अपराधो पर प्रभावी अंकुश लगाने के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुँवर ज्ञानन्जय सिंह व श क्षेत्राधिकारी कैसरगंज कमलेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह द्वारा गठित टीम ने आज दिनांक 04.07.2022 को मुखविर खास की सूचना पर रुदाईन चौराहे से समय करीब 11.30 बजे पूर्व से पंजीकृत गैंग डी0-07 का सक्रिय गैंग लीडर व गोकश तस्कर तथा हिस्ट्रीशीटर अपराधी शरीफुल पुत्र अहमद हसन निवासी हरचन्दा थाना जरवल रोड जनपद बहराइच को 01 किलो 450 ग्राम नाजायज चरस सहित गिरफ्तार कर लिया गया।
प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस0 एक्ट का मुकदमा दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में न्यायलय रवाना किया गया ।