बहराइच: गैर जनपद स्थानांतरित हुए शिक्षकों का विदाई समारोह हुआ सम्पन्न,अंग वस्त्र व उपहार देकर किया सम्मानित
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home2/rnanewsi/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

बहराइच: गैर जनपद स्थानांतरित हुए शिक्षकों का विदाई समारोह हुआ सम्पन्न,अंग वस्त्र व उपहार देकर किया सम्मानित
के.के.मिश्रा बहराइच
शनिवार को जनपद के मिहीपुरवा विकास खण्ड के लौकाही मे स्थित संविलियन विद्यालय मटेही कला में माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार 68500 शिक्षक भर्ती के तहत मूल जनपद आवंटन प्राप्त शिक्षकों के स्थानान्तरण के फलस्वरूप विभिन्न शैक्षिक संगठन के द्वारा संयुक्त रूप से विदाई समारोह आयोजित किया गया। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला कोषाध्यक्ष सगीर अंसारी ने बताया कि जिले में चार वर्ष से कार्यरत इन साथियों को कोर्ट द्वारा एक लंबी कानूनी लड़ाई के बाद उनके जिले में नियुक्ति का आदेश प्राप्त हुआ जिसके क्रम में विभाग द्वारा उन्हें कार्यमुक्त कर दिया गया। अपने कार्य से अल्प समय मे आप सभी ने जनपद के अंतिम छोर पर स्थित आबादी के बीच शिक्षा की अलख जगाई है, और ग्रामीणों क्षेत्र में पढ़ने वाले बच्चो के दिलों में एक अमिट छाप छोड़ी है। विदाई कार्यक्रम में शिक्षको को अंगवस्त्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को जूनियर शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष बलवंत सिंह, मंत्री गौरव दुबे, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जिला मंत्री चंद्रेश कुमार राजभर, वरिष्ठ शिक्षक शम्भूनाथ, राजेंद्र प्रसाद शुक्ला, विजय कुमार, गौरव नागर, सुजीत गुप्ता, संतोष सक्सेना जी,नागेन्द्र यादव जी,शैलेंद्र जी, राकेश कुमार, मैनुद्दीन खान, आदित्य कुमार ने संबोधित किया तथा संचालन मैनुद्दीन खान ने किया। इस अवसर पर शिक्षक आरती कौशिक, गुरुनानक कौशिक, मनोज कुमार, उबैदुल्लाह खान, प्रदीप कुमार, आनंद वर्मा, धर्मेन्द्र चौबे, रविन्द्र कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।