बहराइच : गेरुआ नदी के किनारे बकरी चराने गयी महिला को पानी भरते समय नदी में खींच ले गया मगरमच्छ, मौत,परिजनों मे मचा हाहाकार
बहराइच : गेरुआ नदी के किनारे बकरी चराने गयी महिला को पानी भरते समय नदी में खींच ले गया मगरमच्छ, मौत,परिजनों मे मचा हाहाकार
के.के.मिश्रा न्यूज टुडे यूपी डाट काम
पढे़,बहराइच : हल्की सी बरसात में टापू बना जरवलरोड बाजार, नालियों पर अतिक्रमण के चलते नही होती सफाई, ब्यापारियों के घरों और दूकानों मे घुसा पानी,आक्रोश https://newstodayup.com/?p=5661
गेरुआ नदी के किनारे बकरी चराने गई महिला को प्यास लगने पर नदी से पानी भरते समय मगरमच्छ ने उस पर हमला कर दिया। जबड़े में पैर आ जाने से महिला को नदी में खींच ले गया,जिससे महिला की मौत हो गयी।
पढे़,लखनऊ : यूपी के बहराइच समेत 24 जिलों में मनरेगा लोकपाल खोल रहे विकास कार्यों में घोटाले की पोल,सरकारी धन को लूटने वालों की बढी बेचैनी https://newstodayup.com/?p=5543
मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत चहलवा रामवृक्षपुरवा की सीमा सिंह(50) पत्नी दीपक सिंह रविवार को गेरुआ नदी के किनारे बकरी चराने गई थी। प्यास लगने पर वह नदी में पानी भर रही थी, तभी घात लगाकर मगरमच्छ ने उस पर हमला कर दिया। मगरमच्छ के हमले में महिला की मौत हो गयी।
सूचना पाकर परिवार के लोग पहुंचे और जैसे-तैसे महिला के शव को पानी से बाहर निकाला ।
पढे़,बहराइच : सुसाइड का टर्निंग प्वाइंट बना संजय सेतु,कई जिलो के लोग अब तक कर चुके सुसाइड,समाजसेवी ने अधिकारियों को भेजा पत्र https://newstodayup.com/?p=5634
कतर्नियाघाट डीएफओ आकाशदीप बधावन का कहना है कि पानी भरते समय मगरमच्छ के हमले में महिला की मौत हो गई। वन विभाग की टीम गांव में पहुंच गई है। सभी पहलुओं की जांच हो रही है। इसके बाद आगे कदम उठाया जाएगा।
https://newstodayup.com/?p=5365
पढे़,लखीमपुर : किसान नेता राकेश टिकैत पर गम्भीर धाराओं में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा,भाजपा नेता की शिकायत पर पुलिस ने की कार्यवाही https://newstodayup.com/?p=5645