बहराइच : गुरू कृपा डिवाइन ग्रेस पब्लिक स्कूल में लहराया 50 फिट उंचा तिरंगा ‘‘वन्देमातरम’’ व ‘‘भारत माता की जय’’ के गगन भेदी नारों से गूंज उठा आसमान
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home2/rnanewsi/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
बहराइच । गुरु कृपा डिवाइन ग्रेस पब्लिक स्कूल, बहराइच शहर का एक जाना माना विद्यालय है जो की भारत सरकार द्वारा की गयी हर एक पहल में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेता है , इस वर्ष भी भारत सरकार द्वारा जारी हर घर तिरंगा और आज़ादी के अमृत मोहत्सव अभियान के अंतर्गत स्कूल की संस्थापक और मैनेजर मैडम छवि और स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य श्री प्रदीप रैतानी द्वारा स्कूल प्रांगढ़ में ५० फ़ीट ऊँचा तिरंगा स्थापित करने का निर्णय किया है।
यह ५० फ़ीट ऊँचा तिरंगा स्कूल प्रांगढ़ में अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर दिनांक ८ अगस्त २०२२ को स्थापित किया गया। इस सुअवसर पर शहर के जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र जी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री केशव कुमार चौधरी विशेष अतिथि की रूप उपस्थित रहे और अपने करकमलों के ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान और विजयी विश्व तिरंगा प्यारा झंडा ऊँचा रहे हमारा गीत गा कर कार्यक्रम को सफल बनाया।
देश भक्ति से आतप्रोत इस सुअवसर पर जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र जी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री केशव कुमार चौधरी द्वारा स्कूल के बच्चों और नज़दीकी ग्रामवासियों को घर तिरंगा और आज़ादी के अमृत मोहत्सव अभियान के अंतर्गत तिरंगा भेंट किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों द्वारा मातृभूमि और देश के वीर सैनिकों को समर्पित गीत और नृत्य का प्रदर्शन किया गया और कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया।
मैडम छवि कहती है की जब वे स्कूल प्रांगढ़ में स्थापित ५० फ़ीट ऊँचे इस भव्य तिरंगे को देखती हैं तो उनका हृदय गर्व से भर जाता है। उनका मानना है की ये तिरंगा सम्पूर्ण डिवाइन ग्रेस परिवार और बहराइच शहर को देश भक्ति की भावना निरंतर अनुभव कराता रहेगा।
डॉक्टर दिनेश चंद्र जी ने कहा हमारी भारतीय अस्मिता हमारी तरक्की का आधार है, प्रत्येक नागरिक का कर्त्तव्य की हम देश और तिरंगे का सम्मान करें, हर घर तिरंगा के माध्यम से आज इस भाव को मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा चलाए गए अभियान को शशक्त बनाये।
श्री केशव कुमार चौधरी भी अपने सम्बोधन में कहते हैं, हमारा तिरंगा सबसे ऊपर रहेगा, इस तिरंगे के प्रति हमारा कर्त्तव्य है की हम इसका सम्मान करें, इससे समाज और देश का विकास होगा।
ध्वज स्थापना कार्यक्रम में बावरे बैंड द्वारा झंडा गान और देश भक्ति के गीतों की मोहन प्रस्तुति की गयी है