Newsbeat
बहराइच : गायत्री परिवार ने शहर में निकाली तिरंगा यात्रा
बहराइच : गायत्री परिवार ने शहर में निकाली तिरंगा यात्रा
बहराइच 13 अगस्त। काज़ी कटरा स्थित गायत्री शक्ति पीठ से गायत्री परिवार द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा छावनी चौराहा, घण्टाघर, पीपल तिराहा, डीएम तिराहा, पानी टंकी चौराहा से इन्दिरा गॉधी स्पोर्टस स्टेडियम बहराइच पहुचकर तिरंगा यात्रा सम्पन्न हुई। रैली के समापन अवसर पर झण्डा गीत व राष्ट्रगान का सामूहिक गायन हुआ।
इस अवसर पर सदर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, क्रीड़ाधिकारी नीरज मिश्र, गायत्री परिवार के राकेश कुमार, सूर्य प्रकाश, हेमन्त, मनीराम वर्मा, दीप नरायन पाल, अवधेश सिंह, संदीप कुमार मिश्र, सत्यम सिंह सहित भारी संख्या में गायत्री परिवार के सदस्य मौजूद रहे।