बहराइच: गायत्री इंटर कालेज में सम्मान समारोह आयोजित कर छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित
बहराइच: गायत्री इंटर कालेज में सम्मान समारोह आयोजित कर छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित
के.के.मिश्रा बहराइच
गायत्री इंटर कॉलेज जरवल रोड में गुरुवार को एक सम्मान समारोह आयोजित कर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख जरवल विपेंद्र प्रताप सिंह तथा विशिष्ट अतिथि हीरो एजेंसी के मालिक कृष्ण कुमार पोरवाल रहे कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता सुधीर सिंह ने किया।
सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात विद्यालय के छात्राओं द्वारा वंदना गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम में हाई स्कूल इंटरमीडिएट में अच्छे अंक अर्जित करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया जिसमें इंटरमीडिएट की लाडली, पम्मी सिंह, पूर्णिमा तिवारी तथा हाई स्कूल की प्रथा सिंह ,फायमा बानो ,स्मिता गुप्ता ,कल्पना मिश्रा को एआरपी जरवल द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक पंकज तिवारी द्वारा आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।इस मौके पर कृष्ण कुमार पोरवाल ,चंद्र कुमार जैन, प्रदीप जयसवाल,ओमप्रकाश अवस्थी, सुरेन्द्र श्रीवास्तव ,अवध विहारी दीक्षित, आलोक मिश्रा समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।