Newsbeat

बहराइच : गाजे बाजे के साथ कडी सुरक्षा के बीच निकली शिव बारात,सैकडों शिवभक्त शिव बारात में हुए सामिल


Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home2/rnanewsi/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

रिपोर्ट, के.के.मिश्रा/विनय कुमार शुक्ला बहराइच

सावन के पावन माह के अवसर पर देश भर के मंदिरों सहित तीर्थ स्थलों में कांवड़ियों एवं भोले बाबा को प्रेम को लेकर तरह-तरह के पूजन अर्चन कर प्रसन्न करने की कामना की जा रही है उसे वही इसी क्रम में ग्राम पंचायत सिपहिया हुलास के माजरा चारिगाह में सियाराम चौहान के यहां नव दिवसीय महा शिवपुराण का आयोजन किया गया था जिसमें कटका भागवत पुरवा के पधारे पंडित वक्ता शास्त्री बृजेश कुमार शुक्ला ने शंकर के महाशिवपुराण का वर्णन किया जिसमें भक्तों ने 9 दिन कथा का श्रवण किया तथा उसी उपलक्ष्य में शंकर जी भी शोभायात्रा (शिवबारात) भव्य एवम विशाल पग यात्रा निकल गई जो यात्रा मेंसिपहिया हुलास के कई मजरों से होते हुए सिपहिया हुलास के प्राचीन शिव मंदिर तक पहुंची जिसका निर्माण आज से करीब 268 साल पहले किया गया जिस मंदिर पर हर साल अनेक गांवों से (शिवबारात) शिव शोभा यात्रा पहुंचती है और सावन के महीने में महा शिवरात्रि का आयोजन किया जाता है, और यह प्रथा भी लगभग आज से सकड़ो वर्षो से चली आ रही है कार्यक्रम कथा के दौरान पंडित बाबुल शुक्ला जी महराज सहित अन्य पुरोहित मौजूद रहे इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम रहे एसएचओ थानागण नाथप्रसाद ने खुद संभाल रखी थी एवम उनके साथ संतोष कुमार हेड कांस्टेबल, विद्या सागर सहनी हेड कांस्टेबल,अमित मिश्रा,कांस्टेबल, अनंत कुमार गौड़ कांस्टेबल,एवम तमाम पीआरडी जवानों की मौजूदगी रही। जिसमें जगह जगह बारातियों के स्वागत के लिए ( शोभा यात्रा) पंडाल लगाए गए जिसमे नाश्ते का प्रबंध किया गया था जिसमें पहले से मौजूद ग्रामीण (भक्तगण) डीजे के दो थिरकते दिखे जिस पंडाल में लगभग 4 हजार से भी अधिक लोगो ने जलपान किया और प्राचीन मंदिर के प्रांगण में प्रसाद भी ग्रहण किया वितरण के साथ-साथ कार्यक्रम में आनंदित होते फिर दिखे और रखते हुए घर पहुंचे इसी बीच में बारात के स्वागत में गांव में बरतिया के जलपान की भी व्यवस्था की गई थी जिसमे सभी ने प्रसाद ग्रहण किया इस मौके पर लोग खूब झूमे और भगवान शिव का पूजन अर्जन किया सुरक्षा व्यवस्था को देख कर ग्रामीणों ने बौंडी पुलिस के कर्तव्यों की सराहना की इस मौके पर आयोजक सियाराम चौहान सहित हजारों की संख्या के आस पास लोग मौजूद रहे।।


Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home2/rnanewsi/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button