बहराइच : गांव में तालाब (पिंगला) किनारे मगरमच्छ दिखने से दहशत मे ग्रामीण
बहराइच : गांव में तालाब (पिंगला) किनारे मगरमच्छ दिखने से दहशत मे ग्रामीण
रिपोर्ट, विनय शुक्ला बहराइच
फखरपुर ब्लॉक में ग्राम पंचायत सिपहिया हुलास से कोदाही जाने वाले मार्ग के बीच ग्राम पंचायत हेमनापुर के मजरा लोधनपुरवा गांव के किनारे बने पुल के पास शाम के करीब 3.00 बजे एक तालाब जो नहरनुमा पिंगला है।
उसमे पुल के पास एक विशालकाय मगरमच्छ देखने से हड़कंप मच गया। गांव के सभी लोग दहशत में आ गए। देखने वालों का ताता लगा रहा और आवागमन भी बाधित रहा।
बहराइच : दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने के गेट पर किसान नेताओं का प्रदर्शन
सूचना पर ग्राम प्रधान शुभम अवस्थी पहुंचे और वन विभाग के इंस्पेक्टर जुबेर खान को मगरमच्छ होने की जानकारी दी ।ग्राम प्रधान ने लोगो को सतर्क रहने के लिए कहा है।
बहराइच : मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शव रखकर किया हाईवे जाम,एसडीएम के आश्वासन पर जाम समाप्त
वनकर्मी जुबेर खान ने बताया कि सूचना मिली है, वहां पहुंचने पर अंधेरा हो जाने के कारण सुबह से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया जाएगा। फिलहाल सतर्क रहने की जरूरत है।