Newsbeat

बहराइच : गांव में तालाब (पिंगला) किनारे मगरमच्छ दिखने से दहशत मे ग्रामीण

बहराइच : गांव में तालाब (पिंगला) किनारे मगरमच्छ दिखने से दहशत मे ग्रामीण

रिपोर्ट, विनय शुक्ला बहराइच

 

फखरपुर ब्लॉक में ग्राम पंचायत सिपहिया हुलास से कोदाही जाने वाले मार्ग के बीच ग्राम पंचायत हेमनापुर के मजरा लोधनपुरवा गांव के किनारे बने पुल के पास शाम के करीब 3.00 बजे एक तालाब जो नहरनुमा पिंगला है।

बहराइच : जरवल क्षेत्र पंचायत के विकास कार्यों में अनदेखी से नाराज सदस्यों ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन,दबंग ठेकेदार पर खडण्जा व इण्टर लाकिंग कार्य में घटिया ईंट लगाकर सरकारी धन के बन्दर बांट का आरोप

उसमे पुल के पास एक विशालकाय मगरमच्छ देखने से हड़कंप मच गया। गांव के सभी लोग दहशत में आ गए। देखने वालों का ताता लगा रहा और आवागमन भी बाधित रहा।

बहराइच : दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने के गेट पर किसान नेताओं का प्रदर्शन

सूचना पर ग्राम प्रधान शुभम अवस्थी पहुंचे और वन विभाग के इंस्पेक्टर जुबेर खान को मगरमच्छ होने की जानकारी दी ।ग्राम प्रधान ने लोगो को सतर्क रहने के लिए कहा है।

बहराइच : मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शव रखकर किया हाईवे जाम,एसडीएम के आश्वासन पर जाम समाप्त

वनकर्मी जुबेर खान ने बताया कि सूचना मिली है, वहां पहुंचने पर अंधेरा हो जाने के कारण सुबह से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया जाएगा। फिलहाल सतर्क रहने की जरूरत है।

बहराइच : जरवल के जतौरा में लोकपाल की जांच में खुली विकास कार्यों की पोल,बृक्षारोपण, तालाब और गैर जनपद की सडक निर्माण का पैसा निकाल किया लाखों का घोटाला

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button