बहराइच : गरीबों की जेब पर भारी पड़ रहा आधार कार्ड,एजेंसियां वसूल रही दो सौ से चार सौ रुपए
बहराइच : गरीबों की जेब पर भारी पड़ रहा आधार कार्ड,एजेंसियां वसूल रही दो सौ से चार सौ रुपए
के.के.मिश्रा बहराइच
सरकारी योजनाओं में आधार कार्ड की बढ़ती अनिवार्यता के चलते हर व्यक्ति आधार कार्ड बनवाना चाहता है। इसके बिना किसी सरकारी लाभ से वंचित न रह जाएं, इसलिए लोग शीघ्र से शीघ्र अपना आधार कार्ड पाना चाहते हैं।
इसी बात का फायदा उठाते हुए आधार कार्ड बनाने में लगी संस्थाएं ग्रामीणों से दो सौ से चार सौ रुपये तक वसूल कर अपनी जेबें भरने में जुटी हैं। खुलेआम हो रहे इस खेल में आए दिन अधिकारियों से शिकायतें भी की गई, लेकिन जिम्मेदार लोग इस ओर से आंख बंद किए हुए हैं। नवसृजित नगर पंचायत कैसरगंज में आम नागरिकों के लिए निःशुल्क आधार पंजीकरण के लिए डाकघर तथा कोनारी बंगला स्थित बीएसएनल ऑफिस में आधार केंद्र संचालित है। शनिवार को कुरमौरा निवासी रिंकू तिवारी ने संवाददाता को बताया कि वो अपने बच्चे का आधार बनवाने कोनारी बंगला स्थित बीएसएनएल ऑफिस में गया। वहां उससे नये आधार कार्ड के पंजीकरण के लिए चार सौ रुपये मांगे गए। ग्रामीण द्वारा यह कहने पर कि नवीन आधार पंजीकरण पर तो कोई शुल्क नही है, ऑपरेटर द्वारा किसी भी तरह की बात करने से मना करते हुए बिना आधार बनाये उन्हें बैरंग वापस कर दिया। सरकार द्वारा संचालित आधार सेवा के लिए गरीब नागरिकों से ओवर चार्जिंग शुल्क लिए जाने के प्रकरण के सम्बंध में संवाददाता द्वारा विभागीय अधिकारियों से बात करने पर दूरभाष पर बताया गया कि आधार के लिए तय शुल्क से ज्यादा वसूली का मामला संज्ञान में नही है, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा निर्धारित शुल्क से ज्यादा वसूली करने वाले ऐसे पंजीकरण केंद्र व ऑपरेटर के खिलाफ सख़्त कार्यवाही करेंगे।