बहराइच: गणेश प्रतिमा विसर्जन स्थलों पर तैनात रहेंगे मजिस्ट्रेट,डीएम ने जारी किया आदेश
बहराइच: गणेश प्रतिमा विसर्जन स्थलों पर तैनात रहेंगे मजिस्ट्रेट,डीएम ने जारी किया आदेश
बहराइच 07 सितम्बर। नगर क्षेत्र अन्तर्गत श्री गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत जिला मजिस्टेªट बहराइच द्वारा विसर्जन स्थलों के साथ-साथ नगर क्षेत्र में मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है।
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के अनुसार थाना कोतवाली नगर क्षेत्र अन्तर्गत जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह व जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्रा, थाना कोतवाली देहात क्षेत्र अन्तर्गत उपायुक्त उद्योग वीरेन्द्र, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी वी.पी. सत्यार्थी व ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक मनोज कुमार उपाध्याय, थाना दरगाह शरीफ अन्तर्गत सहा. अभि. पैक्सफेड चन्द्र प्रकाश त्रिवेदी, गन्ना विकास निरीक्षक राजेश कुमार व दीपक वर्मा, झिंगहाघाट विसर्जन स्थल व उसके आस-पास क्षेत्र के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट सदर, तहसीलदार सदर, परियोजना अधिकारी डूडा संजय कुमार व अधि.अभि. न.पा.परि. बहराइच तथा गोलवाघाट विसर्जन स्थल व उसके आस-पास क्षेत्र के लिए उप जिलाधिकारी (न्यायिक) राकेश कुमार मौर्य, जिला पंचायतराज अधिकारी व गन्ना विकास निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद को मजिस्ट्रेट नामित किया गया है।
इसके अलावा नगर मजिस्ट्रेट बहराइच को सम्पूर्ण नगर क्षेत्र में श्री गणेश प्रतिमाओं के समस्त जुलूसो/विसर्जन कार्यक्रम को सकुशल, शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु ओवर आल प्रभारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर को सह पुलिस प्रभारी नामित किया जाता है, जो पूरे नगर क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखते हुए कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखेंगे। जबकि समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट अपने-अपने तहसील क्षेत्र में आवश्यकतानुसार अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर श्री गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन का कार्यक्रम सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगे। जिला पंचायत राज अधिकारी तथा समस्त निकायों के अधिशासी अधिकारियों को विसर्जन स्थलों व एसके आस-पास के क्षेत्र की समुचित साफ-सफाई के माकूल बन्दोबस्त कराये जाने के निर्देष दिये गये हैं।