बहराइच : गणेश पूजन के उपलक्ष पर आयोजित हुआ भंडारा
बहराइच : गणेश पूजन के उपलक्ष पर आयोजित हुआ भंडारा
रिपोर्ट, एस.के.गुप्ता कैसरगंज
कैसरगंज।बहराइच जनपद के कैसरगंज मुख्यालय स्थित हनुमंत नगर में श्री गणेश विसर्जन से एक पहले विशाल भंडारे का आयोजन चल रहा है। और यह विशाल भंडारा सोमवार के दिन शाम 6:00 बजे से प्रारंभ हो गया जिसके बाद देर रात तक यह भंडारा चलता रहा जिसमें जय गणेश के जयकारों के साथ पूरा पंडाल गूंज मान होता रहा और हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
पढे़,लखनऊ : यूपी के बहराइच समेत 24 जिलों में मनरेगा लोकपाल खोल रहे विकास कार्यों में घोटाले की पोल,सरकारी धन को लूटने वालों की बढी बेचैनी https://newstodayup.com/?p=5543
उपरोक्त भंडारे के संबंध में कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमा प्रताप सिंह से पूछताछ के दौरान यह जानकारी प्राप्त हुई की यह भंडारा सार्वजनिक तौर पर गणेश पूजन के उपलक्ष्य पर कराया जा रहा है और गणेश पूजन का 19 वाँ वर्ष संपन्न हो रहा है और कल मंगलवार के दिन गणेश जी की प्रतिमा को हम सभी कमेटी के सदस्यगण व व्यापारी बड़े ही धूमधाम के साथ गाज बजा के साथ विसर्जन करेंगे।
पढे़,बहराइच : सुसाइड का टर्निंग प्वाइंट बना संजय सेतु,कई जिलो के लोग अब तक कर चुके सुसाइड,समाजसेवी ने अधिकारियों को भेजा पत्र https://newstodayup.com/?p=5634
जिसमें सैकड़ों की तादात में गाड़ियां भी हमारे साथ मौजूद रहेंगी और विसर्जन के दौरान कैसरगंज मुख्यालय से व्यापारी व भक्तगण तथा कमेटी के सदस्यगण सहित तमाम गणमान्य लोग भी शामिल होंगे।
https://newstodayup.com/?p=5365