बहराइच: खैरीघाट व रामगांव पुलिस को मिली बडी कामयाबी, संयुक्त टीम की कार्यवाही में 11 मोटर साइकिल बरामद, 04 शातिर अपराधी गिरफ्तार

अपराध एवं वांछित अपराधियो के विरूद्ध चलाये गये अभियान में खैरीघाट व राम गांव पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस की संयुक्त टीम ने चार वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 11 मोटरसाइकिल बरामद कर आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक खरीघाट निखिल कुमार श्रीवास्तव व थानाध्यक्ष रामगांव संजय कुमार सिंह टीम द्वारा अवैध कार्यो की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देश के सम्बन्ध में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण), व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय महसी के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक श्री निखिल श्रीवास्तव थाना खैरीघाट व थानाध्यक्ष श्री संजय कुमार सिंह ,वरिष्ठ उपनिरीक्षक अरविन्द कुमार मिश्र , उ0नि0अमितेन्द्र सिंह,हे0का0 दयानन्द सिंह,का0 विपिन कुमार,हे0का0 राहुल सिंह , का0 विकास यादव,का0 कार्तिकेय गौड़, का0 दीपक यादव ,का0 अमरजीत यादव,का0 अजय यादव की संयुक्त टीम द्वार राजकुमार दूबे पुत्र मनोहर लाल उम्र 30 वर्ष नि0 ढकिया थाना –खैरीघाट ,बलराम यादव पुत्र छंगा प्रसाद उम्र 35 वर्ष निवासी माझादरियाबुर्द थाना – खैरीघाट,अमर सिंह पुत्र जगन्नाथ सिंह उम्र 47 वर्ष नि0 बरईनपुरवा दा0 तिगड़ा थाना – खैरीघाट व विरेन्द्र सिंह उर्फ ढोढे पुत्र जगमोहन उम्र 40 वर्ष नि0 बड़ईनपुरवा दा0 तिगड़ा थाना – खैरीघाट को ईटहा गड़वा मार्ग ग्राम देवदत्तपुर से दो चोरी की मोटर साइकिल से जाते समय गिरफ्तार किया गया। पुलिस की पूंछतांछ में उनकी निशानदेही पर आरोपी वीरेन्द्र सिंह के घर के सामने छप्पर से व उनके पास से कुल चोरी की 11 अदद मोटर साइकिल बरामद किया गया है। थाना खैरीघाट में मु0अ0सं0 411/2022 धारा 379/411/413/414/420/482 भादवि0 पंजीकृत कर आरोपियों को न्यायालय भेज दिया गया है।