बहराइच : खेत में दौडाए गए विद्युत करंट की चपेट में आने से 14 वर्षीय बालक की हुई दर्दनाक मौत,परिवार मे मातम
बहराइच : खेत में दौडाए गए विद्युत करंट की चपेट में आने से 14 वर्षीय बालक की हुई दर्दनाक मौत,परिवार मे मातम
के.के.मिश्रा बहराइच
मकई के खेत को जानवरों से बचाने के लिए चारों तरफ लगे कटीले तार मे बिजली का करंट दौड़ाने से विद्युत की चपेट में आकर चार 14 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गई।पुलिस ने बालक के शव का पंचनामा कराकर पीएम के लिए भेज दिया है।
फखरपुर थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत आरपी मिश्रा के मजरा रमुआ पुर में मवेशियों से अपनी फसलें बचाने के लिए खेत के चारों तरफ कटीले तारों की बाड रखा लगा रखी है जिसमें रात में विद्युत तार लगाकर करंट दौड़ा दिया जाता है ।विद्युत करंट से अन्जान अशोक (14) पुत्र विष्णु शाम को घर के बगल में मकई के खेत में शौच करने गया था।शौंच के बाद जब वापस कटीले तारों के बीच से निकलने लगा कि बिजली की सप्लाई चालू हो चुकी थी जिससे विद्युत करंट की चपेट में आने से अशोक की मौत हो गई
देर तक घरवाले इंतजार करते रहे. जब अशोक नहीं पहुंचा तो अशोक की तलाश करने घर वाले बाहर निकले तो देखा कि घर के बगल में ही बिजली के चपेट में आने से अशोक की मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।