बहराइच : खंड शिक्षा अधिकारी से शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने शिष्टाचार भेंट कर किया नवांगतुक बीईओ का स्वागत
बहराइच : खंड शिक्षा अधिकारी से शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने शिष्टाचार भेंट कर किया नवांगतुक बीईओ का स्वागत
के.के.मिश्रा बहराइच
शनिवार को जनपद के विकास खण्ड शिवपुर व बलहा में नवीन तैनाती के तहत आये खण्ड शिक्षा अधिकारी से शिक्षक संगठन ने बीआरसी कार्यालय में भेंट कर मुलाकात की। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लॉक शिवपुर इकाई के पदाधिकारियों द्वारा विकास खंड शिवपुर के नवागंतुक खंड शिक्षा अधिकारी अनुराग कुमार मिश्र का स्वागत किया गया। मुलाकात के दौरान बीईओ श्री मिश्र ने विकास खंड में स्थित विद्यालयों तथा विभिन्न प्रकार की समस्याओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की और शिक्षकों को पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया ।
विकास खण्ड के विद्यालयों में शैक्षिक गतिविधियों व विभागीय निर्देशों के अनुपालन हेतु राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रतिनिधियों से सहयोग की अपेक्षा भी की। वहीं बलहा विकास खण्ड में बीईओ विभा सचान को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा भारत माता का चित्र भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया गया।
संगठन के पदाधिकारियों ने नवांगतुक बीईओ से शिक्षको के लंबित प्रकरण के निस्तारण हेतु ध्यान आकृष्ट करवाया। जिस पर बीईओ श्रीमती सचान ने शीघ्र कार्यवाही का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बहराइच के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं शिवपुर अध्यक्ष पंकज वर्मा, बलहा अध्यक्ष दुर्गा दास पटेल, शिवपुर महामंत्री योगेश त्रिपाठी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अयोध्या प्रसाद वर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष अजय वर्मा, संगठन मंत्री अमित कौशिक, विशाल गौड़, उपाध्यक्ष पवन दुबे, अंजुमन बानो, सोनू सरोज, आलोक राय, अनिल गुप्ता, अमरजीत, रईस अहमद, हेमंत यादव, बृजेश चौहान आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।