बहराइच : क्षेत्र के आवारा पशुओं को ब्लाक मुख्यालय में भरने का किया जाएगा काम- मोहनलाल वर्मा
बहराइच : क्षेत्र के आवारा पशुओं को ब्लाक मुख्यालय में भरने का किया जाएगा काम- मोहनलाल वर्मा
के.के.मिश्रा बहराइच
जरवल में किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू की मासिक बैठक सम्पन्न हुयी, जिसमें किसानों की समस्याओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई । खण्ड विकास अधिकारी जरवल को मांगपत्र सौंपकर निस्तारण की मांग की।
भारतीय किसान यूनियन टिकैत की मासिक बैठक जरवल ब्लाक मुख्यालय पर समपन्न हुयी।जिसमें किसानों की समस्याओं की चर्चा की गयी।खण्ड विकास अधिकारी जरवल सत्य प्रकाश पाण्डेय को ज्ञापन सौंपकर ग्राम चहलार में वर्तमान प्रधान की मनमानी से मनरेगा के अंतर्गत किसानों के निजी खेतों में चक मार्ग की पटाई का करना,छुट्टा आवारा पशुओं से हो रहे किसानों के फसलों का नुकसान,पूर्व में दिए गए मांग पत्र को खंड विकास अधिकारी के द्वारा संज्ञान में ना लेना,गरीब व मजदूर किसानो को कैटल टीन शेड की स्वीकृति ना करना,ग्राम सभा घूरनपुर अटवा मे बीच रोड पर जलभराव की पुरानी समस्या का निजात,ग्राम सभा धनराजपुर में ग्राम समाज की जमीन पर एक बारात घर का निर्माण कराने की मांग की गई है।भाकियू जिलाध्यक्ष मोहनलाल वर्मन ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसानों की समस्याओं का निराकरण समय पर नहीं किया जाता है तो अगली मासिक बैठक में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया जाएगा और क्षेत्र के आवारा पशुओं को जरवल ब्लाक प्रांगणमें भरने का कार्य किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस अवसर पर नर्मदे गौतम,पुत्ती लाल यादव जिला प्रवक्ता ,आरती एवं संगठन के दर्जनों कार्यकर्ता एवं अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।