बहराइच : कोतवाली देहात के रामगोपाल हत्याकांड का हुआ खुलासा,बांट चोरी के आरोपी ने गला रेतकर की थी हत्या, आरोपी गिरफ्तार
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home2/rnanewsi/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
बहराइच : कोतवाली देहात के रामगोपाल हत्याकांड का हुआ खुलासा,बांट चोरी के आरोपी ने गला रेतकर की थी हत्या, आरोपी गिरफ्तार

के.के.मिश्रा न्यूज टुडे यूपी डाट काम
कोतवाली देहात पुलिस ने बहुचर्चित रामगोपाल हत्याकांड का अनावरण कर दिया है। हत्या के प्रयोग में प्रयुक्त मांस काटने वाला चाकू बरामद कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
घटना की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानन्जय सिंह ने बताया की 31 अगस्त को दिनदहाड़े कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के शेख दहिर में रामगोपाल पुत्र रामखेलावन की उसके आटा चक्की पर गला काटकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद इलाके में सनसनी मच गई थी।
यह भी पढे,बहराइच : सुसाइड का टर्निंग प्वाइंट बना संजय सेतु,कई जिलो के लोग अब तक कर चुके सुसाइड,समाजसेवी ने अधिकारियों को भेजा पत्र https://newstodayup.com/?p=5634
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शीघ्र खुलासे के निर्देश पुलिस टीम को दिए थे। साथ ही खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीमें भी लगाई गई थी। विवेचना के दौरान पुलिस को ज्ञात हुआ कि मृतक की आटा चक्की से कुछ दिन पहले बांट चोरी हो गया था। जिसको लेकर मृतक और उसके पुत्रों ने गांव के ही सफी पर चोरी का आरोप लगाया था। उसको चोरवा कहकर संबोधित भी करते थे।
यह भी पढे.,लखीमपुर : किसान नेता राकेश टिकैत पर गम्भीर धाराओं में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा,भाजपा नेता की शिकायत पर पुलिस ने की कार्यवाही https://newstodayup.com/?p=5645
31 अगस्त को आरोपी राशन लेकर घर जा रहा था, तब पुनः मृतक ने चोरवा कहकर संबोधित किया।इससे नाराज होकर सफी घर से मांस काटने वाला चाकू लेकर आया और अकेला पाकर राम गोपाल की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी।
यह भी पढे,लखनऊ : यूपी के बहराइच समेत 24 जिलों में मनरेगा लोकपाल खोल रहे विकास कार्यों में घोटाले की पोल,सरकारी धन को लूटने वालों की बढी बेचैनी https://newstodayup.com/?p=5543
पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी।पुलिस ने हत्यारोपी सफी पुत्र जमील निवासी ग्राम अनवरगंज,शेखदहीर थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।