बहराइच : कोकोपिट के माध्यम से सब्जी उत्पादन के लिए प्रशिक्षित किये गये किसान
बहराइच : कोकोपिट के माध्यम से सब्जी उत्पादन के लिए प्रशिक्षित किये गये किसान
बहराइच 27 अगस्त। नाबार्ड एवं अपराजिता सामाजिक समिति के संयुक्त तत्वाधान में कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में आयोजित एक दिवसीय एक दिवसरय प्रशिक्षण कार्यशाला का मुख्य अतिथि जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय ने अन्य अतिथियों के साथ मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए अपराजिता संस्था के कार्यक्रम प्रबंधक अभय पांडेय ने एक दिवसीय प्रशिक्षण तथा परियोजना के उद्देश्यों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला।
https://newstodayup.com/?p=5226
प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कृषि विज्ञान केन्द्र के बैज्ञानिक डॉ बीपी शाही ने कोकोपीट के माध्यम से नर्सरी तैयार के लाभों, नर्सरी तैयार करने की विधि के साथ साथ टमाटर और मिर्च की खेती के विषय पर महत्वपूर्ण सुझाव दिये। डीडीएम नाबार्ड एम.पी. बर्नवाल ने कहा कि नाबार्ड निरंतर किसानो की उन्नत खेती के माध्यम से उनकी आय बढ़ाने हेतु प्रयासरत है।
https://newstodayup.com/?p=5130
श्री बर्नवाल ने परियोजना से जुड़े संस्था के कर्मियों, संस्था एवं किसानों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए किसानों का उत्साहवर्धन किया। आर्यावर्त बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक आर.के गुप्ता ने समूह की महिलाओं तथा किसानों को बैंक से मिलने वाले लाभ व सहयोग के विषय में उपयोगी जानकारी प्रदान की।
https://newstodayup.com/?p=5025
प्रशिक्षण कार्यक्रम में 5 ग्राम पंचायतों सराय कनहर, नौगाइयाँ, मूसेपुर, सहबापुर व कोहली गोड़हिया न. 3 के लगभग 110 महिला/पुरुष किसानो ने प्रतिभाग किया। संस्था की मुख्य कार्यकारी/सचिव श्रीमती किरण बैस ने कार्यक्रम में आये हुये सभी महिला पुरूष किसानों अतिथियों का पुनः स्वागत करते हुए संस्था द्वारा महिलाओं लड़कियों के उत्थान हेतु किये गए कार्यों व वर्तमान में की जा रही गतिविधियां तथा भविष्य की योजना के साथ साथ कार्यक्रम के बारे में अवगत कराया।
https://newstodayup.com/?p=5184
मुख्य अतिथि श्री पाण्डेय ने संस्था को सुझाव दिया कि जिले के समस्त विकास खण्डों में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जायें ताकि सभी किसान नई विधि का लाभ उठाकर अपनी आय में वुद्धि कर सकें।
कार्यक्रम के दौरान प्रगतिशील कृषक शिवशंकर सिंह व अनिरुद्ध यादव द्वारा किसानों को प्राकृतिक खेती के विधियों व इसके लाभ के विषय में अवगत कराया साथ ही किसानों को निरन्तर नये आयामों का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित भी किया। इस अवसर पर संस्था की परियोजना समन्वयक अर्पिता सिंह, रूबी, संतोष, पारस, जितेंद्र व अशोक सहित बड़ी संख्या किसान मौजूद रहे।