Newsbeat

बहराइच : कैसरगंज तहसील क्षेत्र में खुलेआम चल रहा रहा मिट्टी तथा बालू खनन का कारोबार,प्रशासन मौन

बहराइच : कैसरगंज तहसील क्षेत्र में खुलेआम चल रहा रहा मिट्टी तथा बालू खनन का कारोबार,प्रशासन मौन

के.के.मिश्रा बहराइच

कैसरगंज तहसील क्षेत्र के फखरपुर बौडी थाने के,कंदोसा,हेमना पुर,डिहवा, मुड़की,बेलाहरी,फखरपुर,तातेहरा अरई, साहबापुर,कुंडासपारा सरदपार अंगना पारा मलूक पुर टेंडवा महंत, भकला,गोडहिया नंबर 1/2/3/4 तथा उमरी,गजाधरपुर, मदन कोठी,कुंडासर,जरवल,जरवलरोड में दिन रात खुलेआम खनन माफियाओं द्वारा मिट्टी तथा बालू का अबैध खनन किया जा रहा है।

तहसील प्रशासन अवैध खनन रोकने में नाकाम साबित हो रहा है। अवैध खनन से लाखों रुपए की राजस्व चोरी की जा रही है। पूरे क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्राली मिट्टी और बालू लेकर दौड रहे है।

अवैध खनन रोकने के लिए तहसीलदार कैसरगंज की अध्यक्षता में एक टीम भी बनी है,लेकिन वह सिर्फ कागजों तक सीमित है।जरवलरोड थानाक्षेत्र के झुकिया, आदमपुर, रेवढा,घूरनपुर और जरवलरोड चौराहे के ठीक पीछे खनन माफियाओं की मशीन चल रही है।सूत्रों के मुताबिक जरवलरोड घूरनपुर मार्ग पर खनन माफिया रायल्टी चोरी कर एक जमीन की मिट्टी पटाई का ठेका 75 लाख मे लिया है।अब देखना है कि प्रशासन इन खनन माफियाओं के खिलाफ क्या कार्यवाही करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button