Newsbeat
बहराइच : कैसरगंज तहसील क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
बहराइच : कैसरगंज तहसील क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
बहराइच।कैसरगंज क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन को रोकने तथा दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाई करने के लिए क्षेत्रीय पत्रकार सुनील कुमार ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट ज्योति राय को सौंपा है। इस ज्ञापन में पत्रकार ने कहा है कि वे क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन के विरुद्ध अपने समाचार पत्र में आवाज उठाते रहे हैं इसलिए वे लंबे समय से खनन माफियाओं के निशाने पर हैं। गत 30 जून को जेसीबी संचालक एक खनन माफिया ने उन्हें अगवा करके मारा पीटा और लूटपाट की। इस संबंध में थाना प्रभारी कैसरगंज को लिखित सूचना दिए जाने के बाद भी अभी तक उक्त खनन माफिया के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई है अपने ज्ञापन में पत्रकार ने मांग की है कि उक्त खनन माफिया के विरुद्ध तत्काल प्रभावी कार्यवाही की जाए और उन्हें न्याय दिलाया जाए।