Newsbeat

बहराइच : कृषि उत्पादन आयुक्त ने किया पुष्टाहार उत्पादन इकाई का उद्घाटन

बहराइच : कृषि उत्पादन आयुक्त ने किया पुष्टाहार उत्पादन इकाई का उद्घाटन

बहराइच 22 जुलाई। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा आई.सी.डी.एस. विभाग के साथ कन्वर्जेन्स के माध्यम से विकास खण्ड रिसिया की ग्राम पंचायत गुरूचाही में दीप महिला लघु उद्योग द्वारा स्थापित पुष्टाहार उत्पादन इकाई का प्रदेश के कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार सिंह ने विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात  निदेशक पंचायती राज विभाग अनुज झा, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी व मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना के साथ फीता काटकर उद्घाटन किया।
पुष्टाहार उत्पादन इकाई के उद्घाटन के पश्चात कृषि उत्पादन आयुक्त श्री सिंह ने अन्य अधिकारियों के साथ इकाई का निरीक्षण करते हुए कार्यरत महिलाओं से वार्ता करते हुए उनका उत्साहर्वद्धन किया तथा उनके द्वारा किये जा रहे कार्य की सराहना करते हुये समूह के भविष्य के लिये शुभकामनाएॅ दीं। श्री सिंह ने कहा कि आकांक्षात्मक जनपद में महिलाओं को आत्मनिर्भर व आर्थिक रूप से सबल बनाने में पुष्टाहार उत्पादन इकाई मील का पत्थर साबित होगी।


इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने बताया कि इस इकाई द्वारा ब्लाक रिसिया एवं हुजूरपुर के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों पर गुणवत्तापूर्ण पुष्टाहार के वितरण हेतु उत्पादन किया जायेगा। डीएम डॉ. चन्द्र ने बताया कि जनपद में समूह की महिलाओं द्वारा कुल 8 विकास खण्डों (बलहा, रिसिया, शिवपुर, चित्तौरा, मिहींपुरवा, विशेश्वरगंज, कैसरगंज एवं फखरपुर) में पुष्टाहार उत्पादन इकाई का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें से 4 पुष्टाहार उत्पादन इकाई का कार्य पूर्ण हो चुका है। इन ईकाईयों द्वारा 01 सप्ताह में उत्पादन प्रारम्भ कर दिया जायेगा। जबकि 4 पुष्टाहार उत्पादन इकाईयों का कार्य प्रगति पर है।
उपायुक्त श्रम रोज़गार के.डी. गोस्वामी ने बताया कि पुष्टाहार उत्पादन इकाई के निर्माण हेतु प्रति इकाई रू. 90 लाख की मदद से किया गया है, जो 300 इच्छुक स्वयं सहायता समूहों के द्वारा रू. 30000 इक्वटी के रूप में अंशदान से किया गया है। पुष्टाहार उत्पादन इकाई योजना का उद्देश्य मुख्यतः समूह की महिलाओं को स्थायी रूप से आजीविका उपलब्ध कराना है एवं आई.सी.डी.एस. की मांग के अनुसार लाभार्थियों को गुणवत्तापूर्ण पुष्टाहार को समय से आंगनबाड़ी पर आपूर्ति करना है। श्री गोस्वामी ने बताया कि पुष्टाहार उत्पादन इकाई पर 6 माह से 3 वर्ष तक के बच्चों हेतु आटा, बेसन व हलवा, 3 वर्ष से 6 वर्ष तक के बच्चों हेतु आटा, बेसन बर्फी व दलिया, मूंगदाल खिचड़ी, गर्भवती/धात्री महिलाओं हेतु आटा, बेसन बर्फी व दलिया, मूंगदाल खिचड़ी, अतिकुपोषित बच्चों हेतु ऊर्जायुक्त डेन्स हलवा एवं किशोरी बालिकाओं हेतु आटा, बेसन बर्फी व दलिया, मूंगदाल खिचड़ी का उत्पादन किया जायेगा।

इस अवसर पर उपायुक्त मुख्यालय अखिलेश सिंह, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, डीपीआरओ उमाकान्त पाण्डेय, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत प्रदीप कुमार गुप्ता, जिला उद्यान अधिकारी पारसनाथ, सीवीओ डॉ. एम.के. सचान, डीपीओ राज कपूर, बीडीओ विनोद यादव, जिला मिशन प्रबन्धक मानवेन्द्र यादव, ब्लॉक मिशन प्रबन्धक विवेक राव व अन्य अधिकारी, प्रमुखगण एवं उनके प्रतिनिधि सहित अन्य क्षेत्रीय गणमान्य व संभ्रान्तजन मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button