बहराइच : किसान संगठित होकर करें खेती, आय होगी दुगनी:मुरारी प्रसाद बरनवाल
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home2/rnanewsi/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
बहराइच : किसान संगठित होकर करें खेती, आय होगी दुगनी:मुरारी प्रसाद बरनवाल
जरवल विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत अठैसा में नारायणी नवीन फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की वार्षिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
आयोजित कार्यक्रम का आयोजन निदेशक एन.एन.एफ.पी.सी.एल अखिल प्रताप सिंह “प्रवीन” ने किया।
आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नाबार्ड निदेशक मुरारी प्रसाद बरनवाल रहे।कार्यक्रम मे सैकड़ो की संख्या मे मौजूद किसानो को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि मुरारी प्रसाद बरनवाल ने कहा की भारत सरकार की योजना के अंतर्गत किसानों की आय दोगुनी करने के लिए भारत सरकार द्वारा 10,000 एफपीओ का गठन एवं संवर्धन के अंतर्गत नारायणी नवीन फॉर्मर प्रोडूसर कंपनी लिमिटेड (किसान उत्पादक संगठन )का गठन हुआ है व संवर्धन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री जी का उद्देश्य है की किसानो की आय दुगनी करने के लिए किसानो को संगठित करके बिचौलियों से निजात दिला कर किसानो द्वारा उत्पादित उत्पाद को उचित मूल्य दिलवाकर क़ृषि के संसाधन मुहैया कराकर खाद बीज मुहैया कराना और धीरे धीरे किसानो को उद्यमी बनाना इसके अतिरिक्त सरकार की विभिन्न योजनाओं को जैसे फार्म मशीनरी बैंक इक्विटी योजना बीज विधायन संयंत्र आदि योजना का लाभ दिलाकर किसानों को कृषि के क्षेत्र में आगे बढ़ाना है इसलिए सभी किसान भाई अधिक संख्या में जुड़ कर लाभ ले।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि लोकतंत्र सेनानी प्रमोद गुप्ता,ने किसानों को संबोधित करते हुए नारायणी नवीन फार्मर्स किसान उत्पादक संगठन से जुड़ कर सभी किसान लाभ उठाएं।
कार्यक्रम में कृषि विभाग से फिरोज खान,डीडी एजी,शाखा प्रबंधक आर्यावर्त बैंक जरवल,श्रीश चंद्र पांडये कृषि वैज्ञानिक सहित तमाम अधिकारियों ने सरकार द्वारा किसानों के लिए संचालित योजनाओं को विस्तार पूर्वक बताया कि कैसे इस से जुड़ कर कृषि सम्बन्धी तमाम योजनाओं का लाभ लेकर किसान आगे बढ़ कर अपना सामान के लिए स्वयं बाजार बना सकता है अपने फसल का मूल्य खुद तय कर सकता है जिससे तमाम बिचौलियों से बच कर अपनी फसल को बाजार में अच्छे दामों में बेच कर अधिक मुनाफा कमा सकता है कार्यकर्म के अंत मे चीफ डायरेक्टर अखिल प्रताप ने आये हुए सभी किसान भाइयों व अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।