बहराइच : किसानों ने किया अग्निपथ योजना का विरोध, कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन, सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
बहराइच : किसानों ने किया अग्निपथ योजना का विरोध, कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन, सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
के.के.मिश्रा बहराइच
अग्निपथ योजना के विरोध में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया ।धरना प्रदर्शन के बाद सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।
भारत सरकार द्वारा युवाओं के लिए शुरू की गई अग्निपथ योजना का भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष मोहनलाल वर्मा के नेतृत्व में किसान नेताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर विरोध करना शुरू कर दिया ।
कलेक्ट्रेट परिसर में उपस्थित सैकड़ों भाकियू कार्यकर्ताओं ने इस योजना का पुरजोर विरोध करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे भाकियू जिलाध्यक्ष मोहनलाल वर्मा ने कहा कि सरकार युवाओं को बदहाली के रास्ते पर धकेलने का प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा कि चार साल की सर्विस देकर सरकार क्या संदेश देना चाहती है।सेना मे चार साल तो केवल सीखने मे निकल जाता है।