Newsbeat

बहराइच: किसानों की समस्याओं को लेकर मासिक पंचायत सम्पन्न


Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home2/rnanewsi/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

बहराइच: किसानों की समस्याओं को लेकर मासिक पंचायत सम्पन्न

के.के.मिश्रा बहराइच

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक टिकैत द्वारा किसानों की समस्याओं को लेकर एक मासिक पंचायत ब्लॉक परिसर पयागपुर ब्लॉक अध्यक्ष  आनंद किशोर मिश्रा उर्फ गुड्डू मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस मासिक पंचायत के मुख्य अतिथि  प्रमोद तिवारी जिला महासचिव बहराइच रहे।किसानों द्वारा एक मांग पत्र खंड विकास अधिकारी पयागपुर को सौंपा गया जो किसानों की समस्याएं बिंदुवार निम्न वत हैं।

1-छुट्टा जानवरों से किसानों के फसलों को हो रहे नुकसान को रोकने के लिए तत्काल आवारा पशुओं को पकड़ वाकर गौशाला में पहुंचाया जाए।
2-पयागपुर के समस्त ग्राम पंचायतों में इंडिया मार्का हैंडपंप से आ रहे दूषित पानी की जांच करवा कर व खराब पड़े इंडिया मार्का हैंडपंप को तत्काल दुरुस्त कराया जाए।
3-ब्लॉक पयागपुर के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायतों में सूखे पड़े तालाब में पानी न होने के कारण पशु पंछी प्यास से तड़प रहे हैं उन सूखे तालाबों में तत्काल पानी भरवाया जाए।
4-ब्लॉक पयागपुर के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायत भवनों में हर माह प्रधानों द्वारा दो बार खुली बैठक की जाए ग्राम पंचायत में चल रही सभी योजनाओं की जानकारी ग्राम प्रधानों द्वारा सभी ग्राम वासियों को दी जाए।
5-बाल पोषाहार के अंतर्गत बच्चों को बटने वाले राशन की सूची ग्राम पंचायत वार भारतीय किसान यूनियन राजनैतिक संगठन को उपलब्ध कराएं।
6-सभी ग्राम पंचायतों में छूटे पात्र व्यक्तियों को शौचालय उपलब्ध कराया जाए।
7-ब्लॉक पयागपुर के समस्त ग्राम पंचायतों में कैंप लगाकर वृद्धा, विधवा व विकलांग पेंशन के पात्र व्यक्तियों का चयन करके लाभ दिलाया जाए।
8-ब्लॉक पयागपुर के समस्त बीज दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण कर घटिया किस्म के बीज बेच रहे दुकानदारों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाए।
ब्लॉक अध्यक्ष  आनंद किशोर मिश्रा उर्फ गुड्डू मिश्रा भारतीय किसान यूनियन टिकैत के द्वारा खंड विकास अधिकारी पयागपुर को चेतावनी देते हुए आगाह किया यदि किसानों की समस्याओं निराकरण दिनांक 10 जुलाई 2022 तक नहीं होता है तो किसानों द्वारा एक महापंचायत कर रोड को जाम किया जाएगा जिसकी सारी जिम्मेदारी खंड विकास अधिकारी पयागपुर की होगी। इस महापंचायत के दौरान संतोष जयसवाल तहसील अध्यक्ष पयागपुर, तहसील महासचिव राम संवारे पांडे, राम सिंह ब्लॉक अध्यक्ष विषेशरगंज, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद मिश्रा, मंगल राणा सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे।


Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home2/rnanewsi/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button