बहराइच : कार सवार लुटेरों ने पेट्रोल पम्प से 250 लीटर डीजल निकाला, शिकायत के बाद एक्शन मे पुलिस
बहराइच : कार सवार लुटेरों ने पेट्रोल पम्प से 250 लीटर डीजल निकाला, शिकायत के बाद एक्शन मे पुलिस
कार सवार तीन लुटेरों ने फखरपुर के गजाधरपुर स्थित कांग्रेस नेत्री गीता सिंह के पेट्रोल पम्प से 250 लीटर डीजल चोरी कर लिया है। लुटेरे लखनऊ की ओर फरार हो गए। पुलिस इस मामले को दबाए रही। एसएसपी ने सोमवार रात चार थाने के इलाकों में पेट्रोल पम्प पर सुरक्षा व्यवस्था परखी, तो इसकी लोगों को भनक लगी है।
कोतवाली देहात के घसियारीपुरा निवासिनी वरिष्ठ कांग्रेस नेत्र गीता सिंह का बहराइच- लखनऊ हाईवे पर फखरपुर थाने के गजाधरपुर में गीता पेट्रोलियम नाम से पेट्रोल पम्प है। सोमवार भोर में लगभग 3:29 बजे एक सफेद स्विफ्ट कार में सवार तीन युवकों ने डीजल टैंकर के आगे कार खड़ी की। डीजल टैंकर का लॉक तोड़कर लगभग 250 लीटर डीजल चोरी कर ली।
कार सवार लखनऊ की ओर चले गए। पेट्रोल पम्प का स्टाफ जागा, तो उन्हें इसकी भनक लगी। इसकी जानकारी गीता सिंह को दी गई। गीता सिंह के बेटे अनुभव सिंह ने थाने पहुंचकर इसकी तहरीर दी।
बहराइच : डिप्टी सीएम ने किया जरवल के तप्पेसिपाह में पानी टंकी का निरीक्षण