बहराइच : कारागार मंत्री ने किया जिला कारागार का निरीक्षण
बहराइच : कारागार मंत्री ने किया जिला कारागार का निरीक्षण
बहराइच 11 सितम्बर। राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) कारागार एवं होमगार्ड विभाग, धर्मवीर प्रजापति ने शनिवार को देर शाम जिला कारागार बहराइच का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान श्री प्रजापति ने कारागार में प्रत्येक शनिवार को हो रहे श्री राम चरित मानस के उत्तर कांड का दीप प्रज्ज्वलित कर दिव्य चौपाइयों उद्धरणों के माध्यम से मानव मात्र के लौकिक परिमार्जन एवं स्वस्थ समाज के निर्माण में सहयोगी भूमिका निभाने का संदेश दिया।
मंत्री श्री प्रजापति ने कारागार में निरुद्ध बंदियों के साथ प्रत्यक्ष संवाद स्थापित करते हुए उनके मानसिक सह हृदय परिमार्जन पर बल देते हुए समाज की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु प्रेरित किया। श्री प्रजापति ने बंदियों को पुनः अपराध न करने की सीख देते हुए कहा कि बंदियों के व्यावसायिक प्रशिक्षण आदि पर विशेष जोर दिया जाय। इस अवसर पर जेल अधीक्षक राजेश यादव, जेलर आनंद कुमार शुक्ला, देवकांत वर्मा व शेषनाथ यादव सहित कारागार के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।