बहराइच :कलाम फाउंडेशन ने चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध के लिए डीएम को दिया प्रार्थना पत्र
बहराइच :कलाम फाउंडेशन ने चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध के लिए डीएम को दिया प्रार्थना पत्र
चाइनीज मांझा लोगों के लिए प्राणघातक बनता जा रहा है इस प्रतिबंधित चाइनीस मांझे के कारण के बहुत सी दुर्घटनाएं हो चुकी हैं! अभी चाइनीज मांझे के कारण मरी माता मंदिर के पुजारी के पोते की मृत्यु तथा उनके बेटे के घायल होने की का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि गत रविवार को एक शिक्षक की जान चाइनीज मांझा के कारण आफत में आ गई।
यह मांझा प्रतिबंधित होने के बावजूद भी लगातार शहर में बिक रहा है! जिम्मेदार अधिकारियों से बार-बार निवेदन करने के बावजूद भी उचित कार्यवाही सुनिश्चित नहीं हो पा रही है इसी आशय को ध्यान में रखते हुए कलाम फाउंडेशन के संस्थापक अमर सिंह विशेन ने जिला अधिकारी बहराइच को प्रार्थना पत्र सौंप कर के यह मांग की है कि इस मांझे पर तत्काल प्रतिबंध लगाते हुए इसकी बिक्री करने वालों को जेल भेज कर दंडित किया जाए तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि इस मांझे के कारण किसी के जान-माल की नुकसान ना हो! प्रार्थना पत्र देने वालों में प्रदेश अध्यक्ष विकास जायसवाल धोनी, जिला अध्यक्ष राज सिंह रैकवार, संस्थापक सदस्य यश सिंह रैकवार के साथ-साथ अन्य सदस्य मौजूद रहे!