बहराइच : कमिश्नर ने किया कृषि फार्म घाघराघाट का निरीक्षण, परिक्षेत्र अधीक्षक को दिए निर्देश
बहराइच : कमिश्नर ने किया कृषि फार्म घाघराघाट का निरीक्षण, परिक्षेत्र अधीक्षक को दिए निर्देश
के.के.मिश्रा बहराइच
मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल एमपी अग्रवाल ने कृषि फार्म घाघरा घाट का निरीक्षण किया उन्होंने धान की नर्सरी तथा ढैंचा की उपज के बारे में परिक्षेत्र अधीक्षक से पूछताछ की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
देवीपाटन मंडल के मंडल आयुक्त श्री अग्रवाल शुक्रवार को शाम 5 बजे कृषि फार्म घाघरा घाट पहुंचे तथा मुख्य बिंदुओं का बारीकी से निरीक्षण किया उन्होंने नई किस्म की धान की नर्सरी का निरीक्षण किया जिसमें केवल एनडीआरएफ 2065 प्रजाति सही पाई गई जो तराई क्षेत्र के लिए वरदान साबित हो सकती है फसलों के अधिक उपज व हरी खाद बनाने वाली फसल ढैंचा का भी निरीक्षण किया तत्पश्चात साफ सफाई व्यवस्था को लेकर परि क्षेत्र अधीक्षक को फसलों के बेहतर उत्पादन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर उप कृषि निदेशक पीपी साही, संयुक्त कृषि निदेशक एलजी यादव, डॉ अमृत लाल उपाध्याय, उप जिलाधिकारी महेश कुमार कैथल वह परिक्षेत्र अधीक्षक मुकेश शर्मा, मौजूद रहे।
भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया है कि कृषि फार्म की उपयोगिता पहले जैसी बिल्कुल नहीं है जहां एक और कर्मचारियों की निरंतर कमी हुई है वहीं दूसरी ओर उपज में भी काफी अंतर है जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ विश्वकर्मा ने बताया कि कृषि फार्म मैं पहले जैसी रौनक ना होने के कारण वीरान जैसी स्थिति हो गई है उन्होंने शीघ्र कर्मचारियों की नियुक्ति फार्म की स्थिति सुदृढ़ बनाने की मांग की है