Newsbeat

बहराइच : एसपी ग्रामीण  अशोक कुमार की अध्यक्षता मे पीस कमेटी मीटिंग संपन्न, आपसी भाईचारा बनाए रखने की की गई अपील


Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home2/rnanewsi/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

बहराइच : एसपी ग्रामीण  अशोक कुमार की अध्यक्षता मे पीस कमेटी मीटिंग संपन्न, आपसी भाईचारा बनाए रखने की की गई अपील

बहराइच। जनपद में शांति व्यवस्था के मद्देनजर एसएसपी बहराइच श्री केशव कुमार चैौधरी के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  अशोक कुमार शर्मा द्वारा कस्बा नानपारा में क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि मौजूदा हालातों को देखते हुए सभी को अत्यंत सतर्क संवेदनशील व आपसी भाईचारा बना कर रखनें की आवश्यकता है, आप सभी लोग अफवाह पर ध्यान न दे। सोशल मीडिया की भी निगरानी की जा रही है। यदि कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट या कमेन्ट संज्ञान में आता है। जिससे सौहार्द बिगड़ने की संभावना बनती है। तो ऐसे मामलों में भी नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी।

उन्होंने कहा कि बिना किसी पूर्व अनुमति के किसी प्रकार के धार्मिक जुलूसों के आयोजन की अनुमति नहीं होगी। इस कार्य के लिए हर संभव सहयोग प्रदान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि असामाजिक एवं खुराफाती लोगों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। किसी प्रकार के व्हाट्सएप ग्रुपों, फेसबुक, ट्वीटर आदि सोशल मीडिया के माध्यम से आपत्तिजनक पोष्ट धार्मिक उन्मांद फैलानी की टिप्पणियों जैसी बात संज्ञान में आने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कार्रवाई भी की जायेगी।

किसी भी व्यक्ति को सौहार्द बिगाड़ने की अनुमति नही होगी। यदि कोई भी व्यक्ति इस प्रकार के कृत में संलिप्त पाया जाता है। तो उसके विरूद्ध सुसंगत धाराओं में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के अलावा क्षेत्राधिकारी नानपारा  जंग बहादुर यादव, SDM नानपारा , व थाना क्षेत्र के अन्य समाजसेवी व क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home2/rnanewsi/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button