बहराइच : एमएलसी डा.प्रज्ञा त्रिपाठी ने डीएम व सीडीओ के साथ हरी झण्डी दिखाकर राष्ट्रीय पोषण माह रैली को किया रवाना
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home2/rnanewsi/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
बहराइच : एमएलसी डा.प्रज्ञा त्रिपाठी ने डीएम व सीडीओ के साथ हरी झण्डी दिखाकर राष्ट्रीय पोषण माह रैली को किया रवाना
बहराइच 01 सितम्बर। सम्भव अभियान, स्कूल केन्द्रित गतिविधियांें, आंगनबाड़ी केन्द्र तथा सामुदायिक भूमि पर पोषण वाटिका को बढ़ावा देने, गृह भ्रमण व केन्द्र आधारित गतिविधियांे, लैंगिक संवेदनशीलता आधारित पेयजल संरक्षण एवं प्रबन्धन जनजातीय क्षेत्रों में महिलाओं एवं बच्चों हेतु परम्परागत खाद्य समूहों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जनपद में 01 से 30 सितम्बर 2022 तक संचालित होने वाले ‘‘राष्ट्रीय पोषण माह’’ का शुभारम्भ हुआ।
कलेक्ट्रेट प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एम.एल.सी. डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी ने जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना के साथ मौजूद सीडीपीओ, सुपरवाईज़र्स, ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों व ऑगनबाड़ी सहायिकाओं को बच्चों, किशोरों और महिलाओं को कुपोषण से मुक्त स्वस्थ और मज़बूत करने की शपथ दिलायी।
बहराइच : बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या, पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल का निरीक्षण कर दिए खुलासे के निर्देश https://newstodayup.com/?p=5508
तदोपरान्त हरी झण्डी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया तथा प्रागंण में ‘‘बच्चा एवं शिक्षा-पोषण भी, पढ़ाई भी’’ विषय पर उकेरी गई रंग-बिरंगी रंगोली का अवलोकन भी किया तथा नशा मुक्ति का संन्देश देने के लिए कलेक्ट्रेट में स्थापित किये गये सेल्फी प्वाईन्ट पर डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी ने डीएम व सीडीओ के साथ सेल्फी भी ली।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने सीडीपीओ, सुपरवाईज़र्स, ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों व ऑगनबाड़ी सहायिकाओं को निर्देश दिया कि लक्षित वर्ग के साथ-साथ आमजन को खान-पान पर ध्यान देने के साथ-साथ सभी प्रकार के नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करें।
https://newstodayup.com/?p=5365
डॉ. चन्द्र कहा कि लोगों को बताया जाय कि नशे का सेवन करने से पौष्टिक आहार भी आपको उचित लाभ नहीं पहुॅचा पायेगा। इस लिए सभी लोग नशा मुक्त जीवन के साथ-साथ पोषण युक्त जीवन शैली को अपनाना होगा।
बहराइच : मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शव रखकर किया हाईवे जाम,एसडीएम के आश्वासन पर जाम समाप्त
डीएम डॉ. चन्द्र ने बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिया कि जिला मुख्यालय की भांति ब्लाक व ग्राम स्तर पर भी जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाएं। लोगों को स्वच्छ जल, पौष्टिक आहार, विटामिन और मिनरल से युक्त भोजन के महत्व से अवगत कराया जाय।
ऐसे क्षेत्र जहॉ पर पानी की गुणवत्ता इच्छी नहीं वहॉ पर लोगों उबालकर पानी पिये जाने का सुझाव दिया जाय। डीएम ने कहा कि स्वच्छता की हमारे जीवन का मूल मंत्र है इसलिए सभी मौजूद लोग शासन की मंशानुरूप जिले में पोषण माह को जनान्दोलन का रूप संचालित करने का संकल्प ले। जागरूकता रैली कलेक्ट्रेट से प्रारम्भ होकर इन्दिरा गॉधी स्पोर्टस स्टेडियम में जाकर सम्पन्न हुई।
:ः