बहराइच : एपीओ का घूस लेते वीडियो वायरल,मचा हडकंप
बहराइच : एपीओ का घूस लेते वीडियो वायरल,मचा हडकंप
बहराइच। ग्राम पंचायत को विकास की शिखर पर पहुंचाने के लिए सरकार ने मनरेगा योजना चलाई। ब्लॉक स्तर पर जिसका संचालन करने के लिए अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी की नियुक्ति की गई। गांव का विकास हो या ना हो लेकिन अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी का विकास जोरो से हो रहा है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी का कार्यालय में रिश्वत लेते समय का वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा कहा जा रहा है कि दाम दो काम लो। मतलब साफ है ग्राम पंचायतों में काम हो या ना हो मजदूरों को रोजगार मिले या ना मिले लेकिन मोटी रकम अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को मिलना चाहिए। दाम न मिलने पर ग्राम पंचायत में काम नहीं मिलेगा लिहाजा जनप्रतिनिधि एपीओ को मजबूरन चढ़ावा चढ़ाते जा रहे हैं।
वायरल वीडियो मिहींपुरवा ब्लॉक का बताया जा रहा है जहां अपने ही कार्यालय में एपीओ एक मोटी रकम हाथों में गिनते देखे जा रहे हैं। कुछ पैसे कम होने पर सामने बैठे व्यक्ति से और ले रहे हैं। साथ ही एपीओ कह रहे हैं कि दाम दो और काम लो।कार्यालय में पैसा लेते एपीओ का नाम अनिल तिवारी बताया जा रहा है। कुछ लोग अपना पैसा बता रहे हैं।मान लेते हैं कि यह पैसा एपीओ का खुद का था।या किसी को उधार दिया था।
तो फिर काउंटर के नीचे गिनने की जरूरत क्या थी।यहां तक कि उस मोटी रकम में कुछ पैसे कम थे तो सामने वाले व्यक्ति से और लेते हैं और यह भी कहते हैं कि दाम दो और काम लो तो मामला तो साफ है कि ब्लॉक कार्यालय में बैठकर एपीओ बड़ी ही रंगदारी के साथ रिश्वतखोरी का खेल खेल रहे हैं। देखना अब यह है कि वायरल वीडियो के बाद जिम्मेदार प्रशासन कितना सजग होता है और ऐसे रिश्वतखोर एपीओ पर क्या कार्यवाही करता है।