बहराइच : एडीओ पंचायत कार्यालय में चोरी,योजनाओं से सम्बंधित रिकार्ड गायब
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home2/rnanewsi/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

बहराइच : एडीओ पंचायत कार्यालय में चोरी,योजनाओं से सम्बंधित रिकार्ड गायब
जरवल ब्लॉक के सहायक विकास अधिकारी कार्यालय में एक लाख से अधिक की चोरी हो गई जिसमें कई योजनाओं से संबंधित रिकॉर्ड गायब हो गए है ब्लाक प्रशासन की ओर से थाना जरवल रोड में चोरी की सूचना तहरीर द्वारा दी गई है।
गुरुवार/बुधवार की रात जरवल कस्बा में स्थित ब्लॉक मुख्यालय में चोरों ने सहायक विकास अधिकारी कार्यालय के पीछे का दरवाजा तोड़कर एक लाख से अधिक का सामान पार कर दिया जिसमें दो कंप्यूटर सिस्टम व एक सीलिंग फैन समेत पत्रावली भी चोरी हो गई है गुरुवार कि सुबह जब कर्मचारी अपने काम पर पहुंचे तो कार्यालय के पीछे का दरवाजा टूटा हुआ था तथा उसमें रखें दोनों कंप्यूटर सिस्टम मौजूद नहीं थे तथा एक सीलिंग फैन भी गायब था जिसकी सूचना आनन-फानन में जरवल कस्बा पुलिस चौकी प्रभारी को दी गई है चौकी प्रभारी आर एस यादव ने मौके पर पहुंचकर कार्यालय का निरीक्षण किया है।
सहायक विकास अधिकारी अरुण कुमार वर्मा ने बताया है छह माह पूर्व कार्यालय में एक बार और चोरी हो गई थी ठीक उसी तरह गुरुवार की रात भी चोरों ने पीछे का दरवाजा तोड़कर घुस आए और सारा सिस्टम उठा ले गए जिसमें कई योजनाओं से संबंधित रिकॉर्ड दर्ज हैं जिसके अभाव में कार्य प्रभावित हो सकता है थाना जरवल रोड में तहरीर देकर पुलिस को चोरी की सूचना दे दी गई है।