बहराइच : एक सप्ताह से अंधेरे में रात गुजारने को मजबूर ग्रामीण, प्रदर्शन कर ट्रांसफर बदलने की मांग
बहराइच : एक सप्ताह से अंधेरे में रात गुजारने को मजबूर ग्रामीण, प्रदर्शन कर ट्रांसफर बदलने की मांग
सप्ताह भर पूर्व ट्रांसफार्मर खराब हो जाने से ग्रामीण अंधेरे में रहने को विवश हैं। बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी खराब ट्रांसफार्मर को बदला नहीं गया है,इससे नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है।
33/11 विद्युत उपकेंद्र जरवल के ग्राम परसोहर में सप्ताह भर पूर्व ट्रांसफार्मर खराब हो जाने के कारण विद्युत सप्लाई बाधित है। ग्रामीण ट्रांसफार्मर बदलने के लिए कई बार जरवल उपकेंद्र का चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन सप्ताह भर बाद भी खराब ट्रांसफार्मर बदला नहीं जा सका है। इससे नाराज ईश्राइल,मंगल,मोनू,रामू,समसाद,राकेश,सकीरा बेगम,लल्लू,फूलचंद,नजमा,
नसीमून समेत ग्रामीणों ने मंगलवार को प्रदर्शन कर शीघ्र ट्रांसफार्मर बदलने की मांग की है। ग्रामीणों ने आडियो वायरल कर उपकेंद्र पर तैनात लाइनमैन पैसा मांगने का आरोप लगाया है।आडियो में ट्रांसफार्मर न बदलने की धमकी दी जा रही है।
इस संबंध में अधिशासी अभियंता कैसरगंज सुनील कुमार गुप्ता ने बताया है कि ग्रामीणों द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है, शीघ्र ही ट्रांसफार्मर बदलकर विद्युत व्यवस्था बहाल कर दी जाएगी।