बहराइच : एकलव्य महाविद्यालय से जरवल ब्लॉक तक निकलेगी भव्य तिरंगा यात्रा,भाजयुमो ने बैठक कर बनाई रणनीति
बहराइच : एकलव्य महाविद्यालय से जरवल ब्लॉक तक निकलेगी भव्य तिरंगा यात्रा,भाजयुमो ने बैठक कर बनाई रणनीति
जरवल ब्लॉक मुख्यालय पर भाजपा युवा मोर्चा के मंडल जरवल की बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक की अध्यक्षता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सौरभ सरीन पांडये ने की बैठक में मौजूद युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं से आगामी 9 अगस्त को पार्टी द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा को सफल व भव्य स्वरूप देने के लिए कार्यकर्ताओं से सुझाव व चर्चा की गई, मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा सौरभ सरीन पांडये ने बताया आगामी तिरंगा यात्रा जो 9 अगस्त को सुबह 10 से जरवल रोड स्थित एकलव्य महाविद्यालय से प्रारंभ होकर जरवल रोड चौराहा,रिठौड़ा, धनराज पूर अठैसा,बरवलिया, होते हुए जरवल ब्लॉक मुख्यालय पर 12 बजे समाप्त होगी।आयोजित तिरंगा यात्रा के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख इं0 विपेंद्र वर्मा मौजूद रहेंगे।आयोजित बैठक में जिला मंत्री सौरभ कसौधन ,जोगिंदर सिंह,ऋषि राजपूत, अजय यादव एडवोकेट, राहुल गोस्वामी,आकाश चौहान, मोनु सिंह,रौनक कसौधन सहित तमाम भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।