बहराइच : एकमुश्त समाधान योजना में कैंम्प लगाकर 40 उपभोक्ताओं का किया गया रजिस्ट्रेशन,15 कनेक्शन काटे,42 हजार वसूले
बहराइच : एकमुश्त समाधान योजना में कैंम्प लगाकर 40 उपभोक्ताओं का किया गया रजिस्ट्रेशन,15 कनेक्शन काटे,42 हजार वसूले
के.के.मिश्रा बहराइच
एकमुश्त समाधान योजना के अंतर्गत बिजली विभाग ने कैंप लगाकर 15 कनेक्शन काट दिए तथा 40 पुराने बकायेदारों ने एकमुश्त समाधान योजना का रजिस्ट्रेशन करवाया तथा विभाग ने ₹42000 का राजस्व वसूली अभियान में जमा कराया है।बृहस्पतिवार को जरवलरोड उपकेन्द्र के अन्तर्गत घुरनपुर ग्राम में विजली विभाग ने कैम्प लगाकर 40 विद्युत उपभोक्ताओं का एक मुश्त समाधान योजना में रजिस्ट्रेशन किया।बिल न जमा करने पर 15 उपभोक्ताओं के कनेक्शन मौके पर काटे गए तथा विजली उपभोक्ताओं से 42 हजार रुपए बकाया की वसूली की गयी।
अवर अभियंता जरवलरोड दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि बिजली विभाग बकायेदारों से वसूली के लिए लगातार अभियान चला रहा है। उपभोक्ता विभाग द्वारा संचालित एकमुश्त समाधान योजना का लाभ उठाएं और अपने बल बिलों का भुगतान करें। इस अवसर पर विनोद कुमार गिरी, शकील अहमद, अरविंद सिंह ,अमरेश कुमार, प्रमोद कुमार, शिवम ,सत्यम सिंह, पीयूष सिंह, अरविंद कुमार आदि कर्मचारी मौजूद रहे।