Newsbeat

बहराइच : ईओ न चेयरमैन, सभासदों को भनक नही, फिर भी हो गई बैठक..डिप्टी डायरेक्टर  ने निकाय कर्मियों को दिए टिप्स

 बहराइच : ईओ न चेयरमैन, सभासदों को भनक नही, फिर भी हो गई बैठक..डिप्टी डायरेक्टर  ने निकाय कर्मियों को दिए टिप्स

के.के.मिश्रा न्यूज टुडे यूपी डाट काम

नगर पंचायत जरवल मे रश्मि सिंह उप निदेशक नगरीय निकाय निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ ने नगर पंचायत जरवल दौरे मे जरवल के निकाय कर्मचारियों के साथ बैठक की जिसमे नगर में 29 जून से 3 जुलाई 20220तक सिंगल यूज प्लास्टिक के एकत्रीकरण, पुनर्चक्रण तथा उसके संबंध मे लगाए गये प्रतिबंध को प्रभावी तरीके से लागू कराये जाने के संबंध में निर्देशित किया और सफाई नायक को नगर में साफ सफाई रखने के साथ साथ संचारी रोग के रोक थाम के लिए नालियों में एंटी लार्वा का छिड़काव फॉगिंग आदि कराने के कड़े निर्देश दिए


हैरत इस बात की बैठक के लिए किसी भी सभासद को निकाय कर्मियों ने बुलाना उचित नही समझा गया कि कही डिप्टी डायरेक्टर के सामने नगर की कोई कलाई न खोल दे।वही जानकारों की माने तो उक्त बैठक मे ईओ व चेयरमैन भी मौजूद नही रही।बैठक मे वरिष्ठ लिपिक मोहम्माद शाहिद डिस्टिक प्रोजेक्ट मैनेजर गौतम मिश्र, मोहम्म्मद शारिफ लिपिक, विजय कुमार लिपिक, कलीम अहमद लिपिक, डिस्टिक क्वार्डिनेटर लोकेश कुमार सफाई नायक संजीव कुमार आदि उपस्थित रहे।

सभासदों में आक्रोश बोले कोई भी सूचना नही मिलती

डिप्टी डायरेक्टर नगरिया निकाय रश्मि सिंह के आगमन के पश्चात किए गए बैठक में सभासदों को ना बुलाए जाने पर आक्रोश चाहिए सभासद शकील अहमद राईनी ने बताया कि किस वार्ड में जिंदगी है कहां पर पॉलीथिन का प्रयोग धड़ल्ले से हो रहा है तथा नालियों में एंटी लारवा का छिड़काव अभी तक नहीं हुआ है सभी जानकारी सभासदों को तरीके से है किंतु अपनी बात नारायण पाने का मलाल है।

नगर मे फैली गंदगी, नालियां चोक ,नही हो रहा एंटी लार्वा का छिड़काव

नगर मे भीषण गंदगी पाँव पसार चुकी है।जगह जगह कूड़े के ढ़ेर नालियां चोक होने के कारण बजबजा रही है।जिससे संचारी रोग कब किस समय दस्तक दे दे कोई ठिकाना नही।रही बात प्रतिबंधित पालीथिन की को उसके प्रचलन पर कोई प्रतिबंध नही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button