Newsbeat
बहराइच : ईंट निर्माता समिति ने किया हड़ताल का एलान एक साल तक चलेगा हड़ताल

बहराइच : ईंट निर्माता समिति ने किया हड़ताल का एलान एक साल तक चलेगा हड़ताल
बहराइच लगातार बढ़ रहे कोयला के दरों एवं ईंट निर्माण पर बढ़ाई गई GST के विरोध में आज बहराइच में ईंट निर्माता समिति ने विरोध जताते हुए पूरे एक साल तक हड़ताल करने का एलान किया/
ईट निर्माता समिति के अध्यक्ष मोहम्मद अब्दुल्ला का कहना है कि जिससे हम घर बनाते हैं उस पर सरकार ने 1% से सीधे 6% तक जीएसटी बढ़ा दिया वही जो कोयला 8 से 10 हज़ार प्रति टन मिलता था वह अब 22 हज़ार रुपये टन खरीदना पड़ रहा है जिसकी वजह से ईंट प्रोडक्शन की दर काफी महंगी होती जा रही है।
निर्माता समिति ने यह भी आरोप लगाया कि खनन के नाम पर भट्ठा संचालकों के उत्पीड़न किया जा रहा है इस वजह से जबतक इन सभी समस्याओं का सरकार समाधान नही करती तबतक ये हड़ताल जारी रहेगा/