बहराइच : इनकमिंग फीडर में खराबी से विद्युत उपकेन्द्र की सप्लाई ठप,फीडरों की आपूर्ति बाधित
बहराइच : इनकमिंग फीडर में खराबी से विद्युत उपकेन्द्र की सप्लाई ठप,फीडरों की आपूर्ति बाधित
के.के.मिश्रा बहराइच
जरवलरोड विद्युत उपकेंद्र के इनकमिंग फीडर में खराबी आ जाने से विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। भीषण उमस भरी गर्मी में उपभोक्ताओं को बिना बिजली के रहना पड़ रहा है।
सोमवार करीब 9:15 बजे जरवलरोड विद्युत उपकेंद्र के इनकमिंग फीडर में तकनीकी खराबी आ गई। तकनीकी खराबी आ जाने से जरवलरोड, गायत्री मन्दिर, घाघराघाट और शुगर मिल फीडर की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गयी। सुबह बिजली गुल होने के बाद उपभोक्ता रोस्टिंग समझकर बिजली आने का इंतजार करते रहे। दोपहर तक बिजली ना आने पर उपभोक्ता पावर हाउस फोन कर विद्युत आपूर्ति की जानकारी करने लगे, तब उपभोक्ताओं को मालूम हुआ कि विद्युत उपकेंद्र में तकनीकी खराबी के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हुई हैं। अवर अभियंता जरवलरोड दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि इनकमिंग फीडर का सीटी जल गया है।मैकेनिक उसे बदलकर नया लगा रहे है।दो घण्टे में विद्युत आपूर्ति बहाल हो जाएगी।