बहराइच : आज़ादी के अमृत महोत्सव पर समाजिक संस्था कम्पेशन ग्लोबल फाउंडेशन ने जिला कारागार में निरुद्ध बन्दियों के बीच बांटे लन्च पैकेट
बहराइच : आज़ादी के अमृत महोत्सव पर समाजिक संस्था कम्पेशन ग्लोबल फाउंडेशन ने जिला कारागार में निरुद्ध बन्दियों के बीच बांटे लन्च पैकेट
के.के.मिश्रा बहराइच
समाजिक कार्यों में अग्रणी इंटरनेशनल समाजिक संस्था कम्पेशन ग्लोबल फाउंडेशन की स्थानीय इकाई ने स्वतंत्रता की 76वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिला कारागार में निरुद्ध बन्दियों के बीच पहुंच कर उनके बीच खाने के सूखे के सामानों एवं फल आदि के पैकेट वितरित कर आज़ादी का उत्सव मनाते हुए सभी से साफ सुथरा जीवन व्यतीत करने और एक अच्छे नागरिक बनने का संदेश दिया।
आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से पूरा प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की अगुवाई में अमृत महोसत्व मना रहा हैं।
‘‘हर घर तिरंगा’’ और तिरंगा यात्राओं की की इसी कड़ी में कम्पेशन ग्लोबल फाउंडेशन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने जिला कारागार पहुंचकर जेल अधीक्षक राजेश कुमार यादव और जेलर आनन्द कुमार शुक्ला से मिलकर आज़ादी के उत्सव में कारागार में निरुद्ध बन्दियों को भी सम्मलित कर इस खुशी के अवसर पर उनके बीच खाने का सूखा सामान लईया, चना, गुड़, फल आदि बांटने की इच्छा प्रकट की तो जेल अधीक्षक ने सहर्ष अपनी स्वीकृति प्रदान की। फाउंडेशन के अध्यक्ष शादाब रज़ा खान एवं सचिव सरवर अली के नेतृत्व में कारागार पहुंचे संस्था के सदस्यों ने डिप्टी जेलर देव कांत वर्मा, शेषनाथ यादव व जेल परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर कारागार में निरुद्ध लगभग 1500 बन्दियों के बीच सामानों का वितरण कर उन्हें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।
कम्पेशन ग्लोबल फाउंडेशन के शादाब रज़ा खान व सरवर अली के साथ अन्य सदस्यों में हस्सान अहमद, वेद प्रकाश द्विवेदी,आदिदेव मिश्रा, राजेश यादव, कमर अहमद, शकील अहमद, अनवर अहमद और शोभी के अलावा पत्रकार कासिफ भी मौजूद रहे।