बहराइच : आस्था का केन्द्र है डेढ सौ वर्ष पुराना शिव मन्दिर,मनमांगी मुराद होती है पूरी
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home2/rnanewsi/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
बहराइच : आस्था का केन्द्र है डेढ सौ वर्ष पुराना शिव मन्दिर,मनमांगी मुराद होती है पूरी
के.के.मिश्रा न्यूज टुडे यूपी डाट काम
कैसरगंज मुख्यालय स्थित ग्राम पंचायत बरखुरद्वारापुर में स्थापित श्री शिव मंदिर व हनुमान मन्दिर दोनों अस्था का केंद्र बने हुए है।उक्त मन्दिर का निर्माण मौजूदा प्रबंधक सुनील कुमार गुप्ता के पूर्वजों ने निशानी की भूमि पर बनी और जनसहयोग से बनाई गई थी, इस समय भी लोगों द्वारा उनके सफल प्रयासों की सराहना व भूरी भूरी प्रशंसा भी करते रहते हैं,अब ग्रामीणों की कठोर मेहनत के नतीजा के रुप में यह मन्दिर भब्य होते देखा जा सकता है,लोगों के द्वारा तो इस श्री शिव मंदिर तो लगभग डेढ़ सौ वर्ष पुराना बताया जा रहा है,जबकि श्री हनुमान मंदिर की स्थापना उपरोक्त मंदिर के प्रबंधक सुनील कुमार गुप्ता की अगुवाई में अभी बीते पाँच वर्ष पूर्व ही कराया गया है,जिसके बाद से सभी ग्राम वासियों के जनसहयोग से मन्दिर और भी विशाल व मनमोहक दृश्य होने की ख़बर आ रही है।
लोगों ने बताया कि हमें शीर्ष नेतृत्व अच्छा सहयोग मिला हुआ है,जिसके चलते बहुत सारे कार्य अब तक हो चुके हैं,बहुत अभी बहुत कार्य होना शेष हैं।लोगों से इस मन्दिर की विशेषताओं में पूच्छे जाने पर उन्होनें कहाँ की अब तक मांगी गई मुरादे लोगों की पूरी हुई है,और लोग दूर-दराज से आकर माथा भी टेकते रहते हैं,लोग यह भी बताते हैं कि इस दरबार में माथा देखने से सभी की मनोकामनाएं पूरी होती हैं और हम ग्रामवासियों व आने जाने वाले लोगों की ओर से इसको सच्चा दरबार व सभी के आस्था का केंद्र भी माना जा रहा है,क्योंकि कई निर्धनों को माया,बाझिनों को पुत्र,व अपमान करने वाले लोगों की हानि होने जैसी कई अन्य विशेषताएं अब तक देखी जा चुकी हैं,जिससे हम लोगों का आत्मविश्वास निरंतर बढ़ता चला जा रहा है।
यह सभी ग्राम वासियों के लिए एक आस्था का केंद्र है,भव्य रूपी श्री शिव मंदिर व हनुमान मंदिर समित के प्रबंधक सुनील कुमार गुप्ता,अध्यक्ष लल्लन मिश्रा,कोषाध्यक्ष रामफल वर्मा,उपाध्यक्ष कालिका प्रसाद वर्मा, कार्यकारिणी सदस्य रामशरन वर्मा,सुखराम वर्मा सहित आदि कई अन्य लोगों के द्वारा प्रत्येक मंगलवार को श्रीरामचरितमानस का पाठ भी होता रहता है,जिसके उपरांत लोगों में प्रसाद का वितरण भी होता रहा हैं।