Newsbeat

बहराइच : आर एस एस की निगरानी में जैतापुर में निकली तिरंगा यात्रा,रघुकुल विद्या पीठ के अध्यापकगण रहे मौजूद

बहराइच : आर एस एस की निगरानी में जैतापुर में निकली तिरंगा यात्रा,रघुकुल विद्या पीठ के अध्यापकगण रहे मौजूद

संवाददाता विनय कुमार शुक्ला

फखरपुर।स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर हर जगह आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है इसी संदर्भ में जैतापुर बाजार के रघुकुल विद्या पीठ स्कूल के प्रबंधक और आर एस एस मंडल कार्यवाहक हरिशंकर मिश्रा की अगुवाई में आज फिर जैतापुर में एक बिसाल तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमे रघुकुल विद्या पीठ के श्रृंखला बनाकर प्रभात फेरी निकाली गयी।इस भव्य तिरंगा पद यात्रा का उद्घाटन प्रबंधक हरिशंकर मिश्र एवम आर एस एस मंडल अध्यक्ष द्वारा भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया किया गया।

जिसमे छात्र- छात्राओं द्वारा भारत माता की जय, वंदे मातरम औऱ इंकलाब जिंदाबाद के नारों से पूरा जैतापुर गूंज उठा। प्रभात फेरी जिस गली और मोहल्ले से गुजरती गयी सभी कस्बेवासी घरों और दुकानों से बाहर निकल कर पद यात्रा का स्वागत करते नजर आए। लाउडस्पीकर पर बज रहे देशभक्ति गानों , नारों औऱ श्लोगन को सुनने के बाद जो जहां रहता ,वहीं पर देश और तिरंगे के सम्मान में रुक जाता। प्रभात फेरी जैतापुर तिराहे से ,चौक बाजार, कर्बला, प्राथमिक विद्यालय से होते हुए पुनः रघुकुल विद्या पीठ पहुंची। स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकालने और देश वअपने राष्ट्रध्वज के प्रति प्रेम देख कर लोगों खूब प्रशंसा की।

इस दौरान बौंडी पुलिस के जवानों ने भी सुरक्षा व्यवस्था पर निगरानी बनाये रखी और सहयोगी की तरह कदमताल करते नजर आए। इस दौरान सर्वेश मिश्र पूर्व प्रधानाध्यापक , विपिन, रामहेत शुक्ल, मोहन सिंह,विनय, रविकर जी, दुर्गेश ,रामसमुझ, अनुज, आकाश दीप सर्वेश मिश्र राम शंकर मिश्र अध्यापक समेत समस्त विद्यालय के अध्यापक गण मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button